Contents

Uttar Pradesh NHM CHO Online Form 2021 available @upnrhm.gov.in

पोस्ट पब्लिश्ड : 28 जून 2021

लास्ट मॉडिफाइड : 28 जून 2021

आवेदन की अंतिम तिथि : 20/07/2021

उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन (UPNHM) ने कम्युनिटी हेल्थ अफसर (CHO) पद के लिए 2800 वेकन्सी निकाली है । इस से सम्बंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । इस से सम्बंधित जरुरी जानकरी के लिए पूरा लेख ध्यानपूर्वक पढ़े ।

उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन (@Upnrhm.gov.in) के सामुदायिक स्वास्थ अधिकारी पद पर 2800 वेकन्सी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है । KGMU Lucknow

जरुरी : सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ फॉर नर्सेज (CCHN) के 06 माह के कोर्स से सफलतापूर्वक उत्तीण होने के बाद ही कम्युनिटी हेल्थ अफसर (CHO) पद पर संविदात्मक (contractual) नियुक्ति होगी । संविदा की सीमा एक वर्ष है , रिन्यूअल संतोषजनक कार्यपद्धति व भारत सरकार के संयुक्त निर्णय से होगा ।

इस भर्ती के आवेदन की अंतिम तारीख 20/07/2021 है । आवेदन के शुरुआत की तिथि 30/06/2021 दोपहर 11 बजे से है ।

अनुसूचित जति (SC) व अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आवेदन फीस 00 रूपये रखी गयी है । सामान्य (General) व अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यार्थियों के लिए आवेदन फीस 00 रूपये रखी गयी है ।

Uttar Pradesh NHM CHO Online Form 2021 – Overview

Ayushman Bharat Yojana
Uttar Pradesh National Health Mission (@upnrhm.gov.in)
Uttar Pradesh Community Health Officer CHO Recruitment 2021
Certificate in Community Health for Nurses
Upnaukari.in

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेेेदन की शुरुआत30/06/2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि20/07/2021
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि20/07/2021
परीक्षा तिथिअघोषित
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिअघोषित
रिजल्ट जारी होने की तिथिअघोषित

रिजर्वेशन / सीट डिस्ट्रीब्यूशन

पद का नामकुल वेकन्सी UREWSOBCSCST
सामुदायिक स्वास्थ अधिकारी /कम्युनिटी हेल्थ अफसर (CHO)2,800112028075658856

उत्तर प्रदेश से बाहर के आवेदकों के लिए रिजर्वेशन मान्य नहीं । केवल अनारक्षित पद पर ही होगी भर्ती ।

आवेदन फीस

सामान्य (General) व अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)शून्य
अनुसूचित जाती (SC) व अनुसूचित जनजाति (ST)शून्य

आयु सीमा

न्यूनतम आयु NA वर्ष
अधिकतम आयु35 वर्ष

नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी ।

U.P. NHM CHO भर्ती का विवरण

पद का नामयोग्यता
सामुदायिक स्वास्थ अधिकारीGeneral Nursing Midwifery (GNM) या B.Sc नर्सिंग में डिग्री ,
UP Nurses and Midwives Council से Nurses and Midwife के
पंजीकरण का सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन करते समय

Uttar Pradesh NHM CHO Online Recruitment – Detailed

UP NHM Community Health Officer Online 2021 District Wise Vacancy,

UP NHM CHO Salary

CCHN के 6 माह के ट्रेनिंग के दौरान दी जाने वाली राशि 10,000 रूपए प्रति माह ।

CHO पद पर जॉयनिंग के बाद अधिकतम 35,500 रूपए प्रति माह (20,500 सैलरी + 15,000 incentive)

अभ्यर्थी जिन्होंने मार्च 2021 से पहले CCHN ट्रेनिंग पूरी की है वो इस पद पर आवेदन नहीं कर सकते ।  

UP NHM CHO Selection Process

SYLLABUS

Section-1 80 marks

  • मिडविडेरी एंड ओब्स्टेट्रिकल नर्सिंग / Midwifery and Obstetrical nursing
  • कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग / Community Health Nursing
  • चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग / Child Health Nursing
  • मेडिकल हेल्थ नर्सिंग / Medical Surgical Nursing
  • हेल्थ एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन स्किल्स एंड एनवायर्नमेंटल हाइजीन /Health Education and Communication skills and Environment hygiene
  • मेन्टल हेल्थ नर्सिंग / मेन्टल Health Nursing
  • नुट्रिशन / Nutrition
  • फर्स्ट अिध / First Aid
  • बेसिक एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी /Basic Anatomy and Physiology
  • एडमिनिस्ट्रेशन एंड वार्ड मैनेजमेंट / Administration and Ward Management

Section-2 20 marks

General Aptitude, Reasoning, General Awareness, Basic Computer Knowledge

टेस्ट केवल कंप्यूटर बेस्ड होगा ।

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

Uttar Pradesh NHM CHO Online Form 2021 के लिए आवेदन 30 जून 2021 से 20 जुलाई 2021 के बीच में करे ।

आवेदन करने से पहले भर्ती की पूर्ण सूचना ऑफिसियल वेबसाइट से ले लें ।

जरुरी दस्तावेज जैसे मार्कशीट, पहचान पत्र, आधार कार्ड, पता विवरण की जाँच कर लें व् अपने साथ मौजूद रखे ।

सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी अपने पास मौजूद रखे ।

ऑनलाइन आवेदन करते समय जानकारी को सही तरह से भरे व फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार पुनः जांच कर लें ।

यदि आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है तो आवेदन शुल्क का भुगतान करे । यदि आवेदन शुल्क नहीं दिया गया तो आपका फॉर्म पूरा नहीं हुआ है ।

यदि आवेदन शुल्क शून्य है तब भी पेमेंट स्टेटस की जाँच कर लें ।

फाइनल सबमिट किये गए आवेदन का एक प्रिंट आउट ले लें व अपने साथ सुरक्षित रखे ।

महत्वपूर्ण लिंक्स

सिलेबस डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करे

नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करे

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करे ।

होम पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करे ।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करे ।

Telegram ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करे ।

2 thought on “Uttar Pradesh NHM CHO Online Form 2021”
  1. It is perfect time to make a few plans for the longer term and it is time to be happy. I’ve learn this post and if I may I desire to counsel you few interesting issues or suggestions. Maybe you can write subsequent articles referring to this article. I wish to learn more things approximately it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *