Contents

Lekhpal Bharti 2021 Uttar Pradesh की घोषणा कर दी गयी है । @upsssc.gov.in

पोस्ट का नाम : यूपी लेखपाल भर्ती 2021 / UP Lekhpal Bharti 2021 / लेखपाल भर्ती उत्तर प्रदेश / UPSSSC  Lekhpal  Bharti 

पोस्ट अपडेट : 05/07/2021

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल की रिक्त वैकेंसियों को जड़ ही भरने का फैसला लिया है । काफी समय से खाली पड़े Lekhpal पद के रिक्त स्थानों को भरने का अब उत्तर प्रदेश सरकार ने मन बना लिया है । इस वर्ष की लेखपाल वेकन्सी को उत्तर प्रदेश बहोत ही फ़ास्ट ट्रैक तरीके से पूरी करने के विचार में है । इस से सम्बंधित नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है । ताज़ा जानकारी के अनुसार यूपी राजस्व विभाग लेखपाल भर्ती 2021 के ये रिक्त पद 5 महीने के समय में ही भर दिए जाएंगे । UPSSSC PET  2021 की घोषणा होने के बाद अब ये मत और भी मजबूत हो जाता है ।

जानकारी : UPSSSC Prelim 2021 की बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करे ।

Overview UP Lekhpal

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राजस्व विभाग (Revenue Department) के 8249 से भी अधिक पदों पर जल्द ही भर्ती करने हका फैसला लिया है । यह युवाओ के लिए अच्छा अवसर है । इसमें 7000+ लेखपाल पद, 1000+ राजस्व निरीक्षक, 50+ वरिष्ठ सहायक, 100+ कनिष्ठ सहायक के पदों को भरा जाएगा । इन नयी भारतियों में आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण की भी व्यवस्था की जायेगी , ताजा अनुमान से यह आरक्षण 10% का हो सकता है । यूपी राजस्व परिषद् विभाग में सब कुल 30,837 पद लेखपाल के है । जिसमे से लगभग 24,000 पद अभी भरे हुए है । शेष पदों पर जल्द ही भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है । संभावित है की UPSSSC lekhpal bharti का नोटिफिकेशन UP Board Result के घोषित होने के 2 सप्ताह में ही कर दिया जाए ।

आयोग का नाम उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
पद का नाम लेखपाल पद, राजस्व निरीक्षक, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक
कुल वेकन्सी 8249
फॉर्म भरने का तरीका Online
पेपर का तरीका CBT (अनुमानित)
पेपर की भाषा English/Hindi
अप्लाई करने की तिथि तीसरा सप्ताह जुलाई (अनुमानित)
लास्ट तिथि दूसरा सप्ताह अगस्त (अनुमानित)
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://upsssc.gov.in

Lekhpal Bharti Eligibility (पात्रता)

अभ्यर्थियों से अनुरोध है की वो UP Lekhpal Recruitment  2021-2022 के लिए Eligibility Criteria की जांच अवस्य कर लें । इसके साथ ही आयु सीमा की जांच करना भी अनिवार्य है । पात्रता से बहार के अभ्यर्थियों का लेखपाल भर्ती में आवेदन करना केवल समय व्यर्थ ाकरने के बराबर होगा ।

UPSSSC Lekhpal Educational Qualification 2021

शैक्षणिक अहर्ता : लेखपाल पद के फॉर्म भरने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता वाहरंवी कक्षा पास होगी । डिप्लोमा / स्नातक / पोस्ट ग्रेजुएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को भी मौका मिलेगा । कंप्यूटर ज्ञान व् कंप्यूटर में किसी तरह का डिप्लोमा रखने वाले छात्रों को वरीयता मिलेगी । NCC सर्टिफिकेट धारकों को भी वरीयता मिलने की सम्भावना है ।

आयु सीमा (Age Limit) : UPSSSC ने लेखपाल पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष सुनिश्चित की है । Reserved  category  लिए आयु छूट का प्रावधान है । अनुसूचित जाती (SC) व अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जा सकती है । पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यार्थियों के लिए 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जा सकती है । विकलांग (Physically Handicapped) के लिए 5 वर्ष है ।

नंबर ऑफ़ एटेम्पट (Number ऑफ़ attempt) : UPSSSC ने इस विषय में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई है तो ये माना जा सकता है की लेखपाल वेकन्सी के लिए कोई भी ऊपरी सीमा नहीं है ।

UP Lekhpal Salary 2021-2022 : लेखपाल की सैलरी का Pay Band 5200-20200 का है । इस Pay Band में Grade Pay 2000 पर लेखपाल नियुक्त होता है । 7th Pay Commission में लेखपाल पद का minimum pay या फिर Entry  Pay 8460 रूपए होगा जो की न्यूनतम राशि है । इसके साथ Hra + Bonus + PF  मिला कर सैलरी कुल 21700 रूपए प्रति माह हो सकती है । यह सैलरी सिर्फ पहली साल की है , प्रति वर्ष कर्मचारी को 3% वार्षिक incremment भी दिया जाता है ।

UP Lekhpal जरुरी जानकारी

UPSSSC  लेखपाल के लिए आवेदन शुल्क : अनुसूचित जाती (SC) व अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 95 रूपए है । सामान्य (General) व अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यार्थियों के लिए आवेदन फीस 185 रूपए रखी गयी है । शरीरिक रूप से विकलांग के लिए आवेदन शुल्क 25 रूपए राखी गयी है ।

लेखपाल जॉब की चयन प्रक्रिया : लेखपाल पद के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा (written) व साक्षात्कार (Interview) दोनों से गुजरना होगा । UP Revenue Department दोनों परीक्षाओं के आधार पर मेरिट लिस्ट बना कर जारी करेगा । जो की फाइनल लिस्ट होगी ।

Lekhpal Vacancy 2021- 2022 Syllabus

लेखपाल वैकेंसी  के लिए विस्तृत सिलेबस की जानकरी ऑफिसियल नोटिफिकेशन के बाद ही पता चलेगा । लेकिन ये अनुमान है की यूपी लेखपाल परीक्षा 4 विषयों में होगी । नोटिफिकेशन जारी होने पर पूरी जानकारी उपलब्ध कर अदि जाएगी ।

विषयप्रश्नो की संख्याअंक
सामान्य हिंदी2525
गणित 2525
सामान्य ज्ञान 2525
ग्रामीण समाज2525

परीक्षा का समय 90 मिनट

कुल प्रश्न 100

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

UP lekhpal पद के लिए आवेदन जल्द ही शुरू होने वाले है ।

जरुरी दस्तावेज जैसे मार्कशीट, पहचान पत्र, आधार कार्ड, पता विवरण की जाँच कर लें व् अपने साथ मौजूद रखे ।

आवेदन करने से पहले भर्ती की पूर्ण सूचना ऑफिसियल वेबसाइट से ले लें ।

सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी अपने पास मौजूद रखे ।

ऑनलाइन आवेदन करते समय जानकारी को सही तरह से भरे व फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार पुनः जांच कर लें ।

यदि आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है तो आवेदन शुल्क का भुगतान करे । यदि आवेदन शुल्क नहीं दिया गया तो आपका फॉर्म पूरा नहीं हुआ है ।

यदि आवेदन शुल्क शून्य है तब भी पेमेंट स्टेटस की जाँच कर लें i।

फाइनल सबमिट किये गए आवेदन का एक प्रिंट आउट ले लें व अपने साथ सुरक्षित रखे ।

महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करे ।

होम पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करे ।

Telegram ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करे ।

यूपी लेखपाल के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे ?

यूपी लेखपाल पद के लिए आवेदन शुरू होने की संभावित तिथि तीसरा सप्ताह जुलाई 2021 हो सकती है ।

यूपी लेखपाल selection porcedure ?

लेखपाल पद के लिए साक्षात्कार (interview) व रिटेन (written) परीक्षा दोनों से गुजरना होगा

UP Lekhpal पद के लिए न्यूतम आयु (minimum age requirement) ?

18 वर्ष से 40 वर्ष

UPSSSC Lekhpal Recruitment 2021 में खाली पदों की संख्या ?

उत्तर प्रदेश में लेखपाल पद के लिए करीब 7000 से भी ज्यादा पद खाली है ।

Are girls eligible for Lekhpal Form UP 2021?

Yes girls are eligible

उप लेखपाल पद संविदात्मक (contractual) है या नहीं (permanent) ?

उप लेखपाल का पद परमानेंट है ।

क्या उप लेखपाल के लिए ccc सर्टिफिकेट जरुरी है ?

लेखपाल भर्ती में कंप्यूटर समन्धि जानकारी वाले अभ्यर्थयों को वरीयता प्रदान की जायेगी ।

क्या UP Lekhpal के लिए other state के candidate apply कर सकते है ।

अभी इस बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन अगर ऐसा होता है तो other state के candidate को age में कोई छूट नहीं मिलेगी

UP Lekhpal का salary कितना है ?

UP Lekhpal को मासिक करीब 21700 रूपए का सैलरी प्रथम वर्ष में दिया जायेगा । हर वर्ष इस सैलरी पर 3% का इन्क्रीमेंट होगा ।

2 thought on “UP Lekhpal Bharti 2021: उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *