Contents
UP Board Result 2021 – माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश @upmsp.edu.in
पोस्ट पब्लिश्ड : 29 जून 2021
लास्ट मॉडिफाइड : १५ जुलाई 2021
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, प्रयागराज ने इस वर्ष के 10th व 12th के परीक्षा परिणाम के सम्बन्ध में प्रस्ताव योगी सरकार के समक्ष रखा है । जिसे उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से अनुमति मिल चुकी है । उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने सभी दसवीं व बाहरवीं के छात्रों को प्रमोट करने का निश्चय किया है । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार सभी छात्र जो इस वर्ष 10th या 12th कक्षा में थे, उन सभी को शिक्षा परिषद द्वारा तय किये हुए फॉर्मूले से नंबर दिए जायेंगे । up board exam result 2021 class 10 and 12 के अपडेट सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए लेख पूरा पढ़े । @www.upmsp.edu.in
इस वर्ष कोरोना के चलते स्कूल कॉलेजों की पढ़ाई बाध्य हुई । जिस वजह से परीक्षा करना भी संभव नहीं हो सका । अतः शिक्षा बोर्ड ने तत्काल परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया है कि सभी मौजूदा छात्रों को अगली कक्षा में बिना एग्जाम के प्रमोट किया जाए । Up board high school 2021 results जिस फॉर्मूले के तहत ये प्रमोशन किया जायेगा वह भी इस लेख में संलग्न किया गया है । इस फॉर्मूले कि मदद से ही UP Board Class 10th Result व् UP Board Class 12th Result घोषित किये जायेंगे । सभी जानकारी इस लेख में उपलब्ध है ।
UP Board Result 2021 – विवरण
बोर्ड | माध्यमिक शिक्षा परिषद , प्रयागराज (यूपी बोर्ड) |
यूपी बोर्ड रिजल्ट आने की तारिख | जुलाई का दूसरा सप्ताह (अनुमानित) |
कक्षा 10 का रिजल्ट | यहां क्लिक करे |
कक्षा 12 का रिजल्ट | यहां क्लिक करे |
आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करे |
राज्य का नाम | उत्तर प्रदेश |
Class 10th, 12th Board Result Formula
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से प्रयागराज बोर्ड के रिजल्ट का फार्मूला जारी किया जा चूका है । सभी छात्रों को नीचे दिए गए फॉर्मूले के अनुसार ही नंबर दिए जायेंगे –
- कक्षा १२ यूपी बोर्ड रिजल्ट का फार्मूला – दिनेश शर्मा , उपमुख्यमंत्री व् शिक्षा मंत्री के अनुसार बाहरवीं कक्षा यूपी बोर्ड के छात्रों को ५०:४०:१० के आधार पर अंक दिए जायेंगे । रिजल्ट में १०वी कक्षा के प्राप्तांको का ५० %, ११वी कक्षा के प्राप्तांको का ४०% कक्षा १२वी के प्री-बोर्ड के प्राप्तांको का १०% मिला कर कक्षा १२ का फाइनल रिजल्ट बनाया जायेगा । upmsp result 2021 class 12 जल्द ही रिजल्ट जारी कर देगा।
- कक्षा १० यूपी बोर्ड रिजल्ट का फार्मूला – कक्षा १० के छात्रों के रिजल्ट का आधार ५०:५० होगा। कक्षा ९वी के प्राप्तांको का ५०% व् कक्षा १०वी के प्री बोर्ड में प्राप्तांकों को मिलाकर के दसवीं कक्षा का रिजल्ट बनाय जायेगा । upmsp result 2021 class 10 जल्द ही रिजल्ट जारी कर देगा।
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाई स्कूल के 29,94,312 और इण्टर के 26,10,316 छात्रों को इस बार प्रमोट करने का निर्णय लिया है । अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गयी थी जिसने high school result 2021 up board व् intermediate result 2021 up board के रिजल्ट का फार्मूला तैयार किया है । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शिक्षा प्रणाली में अंतर होने के कारण इस कमेटी का गठन किया गया था ।
जो भी छात्र इस मूल्यांकन से खुश नहीं होते है व् और अधिक अंको के लिए पुनः प्रयास करना चाहते है उन्हें शिक्षा बोर्ड की तरफ से 2022 की बोर्ड परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जायेगा । 2022 के पुनः प्रयास के अवसर के लिए कोई भी चार्ज नहीं लगेगा और छात्र जिस भी विषय एक या एक से अधिक की परीक्षा दोबारा दे सकते है ।
Board Results 2021 UP Websites
यूपी बोर्ड कक्षा 10 व् 12 के रिजल्ट देखने के लिए छात्र निम्न में से किसी भी वेबसाइट पर विजिट कर देख सकते है । यह तरीका बहुत ही आसान है । up board result by name की लिस्ट भी रिजल्ट घोषित ही जारी की जाएगी ।
upmsp.edu.in
upresults.nic.in
results.gov.in
UP Board Result 2021 कैसे देखे ?
- वेबसाइट पर विजिट करें
ऊपर दी हुई किसी भी एक वेबसाइट पर विजिट करे । जैसे की upresults पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करे ।
- अपनी कक्षा सेलेक्ट करे
वेबसाइट पर अपनी कक्षा सेलेक्ट करे
- Roll no डाले
वेबसाइट पर अपना रोल नंबर डाले व् कैप्चा फिल करे और website पर दी हुई सबमिट बटन पर क्लिक करे ।
होम पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करे ।
Telegram ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करे ।
[…] UP Board Result 2021 – Latest news 10th, 12th result […]