Contents

Sashastra Seema Bal SSB Head Constable Ministerial Online Form 2021

मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स ने सशस्त्र सीमा बल (SSB) में हेड कांस्टेबल के पद पर रिक्त स्थानों के लिए नए आवेदन मंगाए है। इस वैकेंसी में इंडिया, नेपाल व भूटान के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। मिंनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स के अनुसार फिलहाल ये पद अस्थायी या टेम्पररी है। पर इनके परमानेंट होने का भी अनुमान है। SSB Head Constable Ministerial 2021 के पदों पद चयनित हुए अभ्यर्थी को भारत में किसी भी जगह पोस्टिंग दी जा सकती है। SSB Defence Jobs 2021 के अंतर्गत Advertisement 338 में ये नोटिफिकेशन जारी किया गया।

Vacancy

सशत्र सीमा बल की हेड कांस्टेबल की इस पोस्ट में सब कुल 115 वेकन्सी है।

पद का नाम UR EWS OBC SCST Total
हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल 47 11 26 21 10 115

SSB हेड कांस्टेबल पद के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से हो सकेगा व किसी और माध्यम से किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा।

SSB Head Constable Ministerial 2021 Salary

सशस्त्र सीमा बल हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल पद की सैलरी लेवल 4 PAY Band में आती है। जिसमे अनुमानित तन्ख्य्वा 25500 – 81100 रूपए प्रतिमाह होती है। इसके अलावा डेअरनेस अलाउंस, राशन भत्ता व अलग तरह के भत्तों का पैसा अलग से मिलेगा। सभी भत्ते भारत सरकार द्वारे निर्धारित किये जाएंगे।

Eligibility /पात्रता

पद का नाम Age /उम्र Education Skill Test /स्किल टेस्ट
SSB Head Constable (Ministerial )Recruitment 18 से 25 वर्ष भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से बाहरवी पास या समकक्ष इंग्लिश टाइपिंग मिनिमम 35 words पर मिनट या हिंदी टाइपिंग मिनिमम 30 words पर मिनट

जरुरी : मेट्रिक या दशंवी की मार्कशीट में अंकित उम्र ही असली उम्र मानी जायेगी। SSB HC Ministerial recruitment 2021 में आयु छूट ssb कइ नियमों के अनुसार ही होगी।

Important Dates / महत्यपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि 24 जुलाई 2021
आवेदन करने की आखिरी तिथि 22 अगस्त 2021
एग्जाम फीस भरने की आखिरी तिथि 22 अगस्त 2021
परीक्षा तिथि अघोषित
एडमिट कार्ड की तिथि अघोषित

आवेदन शुल्क : सामान्य (general ), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक पिछड़े (EWS) के पुरुष (Male) अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क १०० रूपए रखा गया। बाकी सभी वर्षों के लिए व महिलाओं के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

आवेदन करने का तरीका

SSB Head Constable Ministerial 2021 की ऑनलाइन भर्ती के लिए आवेदन 24 जुलाई 2021 से 22 अगस्त 2021 के बीच में करे।

आवेदन करने से पहले इस लेख को पूरा पढ़ लें।

GOVT Defence Job SSB में आवेदन करने से ऑफिसियल नोटिफिकेशन को भी एक बार देख लें जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

सभी जरूरत के दस्तावेज अपने पास मौजूद रखे।

सभी जरुरी दस्तवेजों की एक कॉपी भी अपने पास मौजूद रखे।

ध्यानपूर्वक पूरा फॉर्म भरे व फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार पुनः जांच कर लें।

फीस पेमेंट करने के बाद एक कॉपी फॉर्म का व फीस का अपने पास मौजूद रखे।

Important Link / महत्यपूर्ण लिंक

होमपेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

SSB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

SSB HC Ministerial की नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

upnaukari का टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें।

SSB HC Ministerial Recruitment के लिए अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें।
2 thought on “SSB Head Constable Ministerial 2021 Online Form”
  1. […] UPnaukari के होम पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। भारतीय वायु सेना की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। Indian Air Force Recruitment 2021 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें। UPnaukari के टेलीग्राम ग्रुप से ज्वाइन होने के लिए यहां क्लिक करें। Defence Jobs की पोस्टिंग के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करे। […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *