Contents

NCR RRC Prayagraj Apprentice online form 2021 Government Job, JobAlert @ncr.indianrailways.gov.in, @rrcpryj.org

नार्थ सेंट्रल रेलवे (NCR) , प्रयागराज रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने विभिन्न पदों के लिए सरकारी नौकरी का जॉब अलर्ट जारी किया है। इस Job Alert के तहत कुल 1664 पदों के लिए Railway Vacancy निकली गयी है। इस Sarkari Naukri के लिए आवेदन 02 अगस्त 2021 से शुरू होगा। Railway Recruitment Cell 1664 पदों पर apprentice भर्ती करेगी। जो भी अभ्यार्थी इस Railway job में रूचि रखते है वो Prayagraj Railway की वेबसाइट से ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पढ़ सकते है। NCR RRC Prayagraj Apprentice 2021 Online Form के बारे पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है।

NCR RRC Prayagraj Apprentice
Fresher Job | Government Job | Railway Job | Sarkari Job
Job Alert | Railway Recruitment Cell | Prayagraj Railway | Allahbad Railway
upnaukari.in

आवेदन शुल्क

सामान्य (General) व अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)`100 रूपए
अनुसूचित जाति (SC) व अनुसूचित जनजाति (ST )शून्य
दिव्यांग (Ph)शून्य

महत्यपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने का तिथि 02 अगस्त 2021
आवेदन करने का अंतिम तिथि 01 सितम्बर 2021
फीस जमा करने की अंतिम तिथि 01 सितम्बर 2021
कोई भी टेस्ट इस पोस्ट के लिए नहीं लिया जाएगा व सिलेक्शन मेरिट लिस्ट केआधार पर होगा
मेरिट लिस्ट बनाने की तिथि अघोषित

पेमेंट करने का तरीका : पेमेंट किसी भी ऑनलाइन माध्यम से जैसे की डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि से मान्य होगा।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु 15 वर्ष
अधिकतम आयु 24 वर्ष

Railway jobs के नियमानुसार आयु में छूट भी दी जायेगी

NCR RRC Prayagraj Apprentice eligibility

विभिन्न पदों के लिए अलग अलग पात्रता होगी
मान्यता प्राप्त स्कूल से 10 पास व कम से कम 50 % मार्क्स से उत्तीर्ण class 10th Job
वेल्डर, कारपेंटर, और वायरमैन के लिए पात्रता 8वी कक्षा उत्तीर्ण व ITI सर्टिफिकेट class 8th job

Railway Division के अनुसार vacancy

प्रयागराज डिवीज़न का मैकेनिकल डिपार्टमेंट – कुल 364 पोस्ट

प्रयागराज डिवीज़न की वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें।

पद का नाम पोस्ट
टेक फिटर /Tech Fitter335
टेक कारपेंटर /Tech Carpenter11
टेक वेल्डर /Tech Welder13
टेक पेंटर /Tech Painter05

प्रयागराज डिवीज़न का इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट – कुल 339 पोस्ट

पद का नाम पोस्ट
टेक फिटर /Tech Fitter246
टेक कारपेंटर / Tech Carpenter05
टेक वेल्डर / Tech Welder09
टेक क्रेन /Tech Crane08
टेक आर्मेचर विंडर / Tech Armature Winder47
टेक मशीनिस्ट / Tech Machinist15
टेक पेंटर / Tech Painter07
टेक इलेक्ट्रीशियन / Tech Electrician02

आगरा डिवीज़न – कुल 296 पोस्ट

आगरा डिवीज़न की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

पद का नाम पोस्ट
फिटर / Fitter80
इलेक्ट्रीशियन / Electrician125
वेल्डर /Welder15
मशीनिस्ट / Machinist5
कारपेंटर /Carpenter5
पेंटर /Painter5
इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस /Information and communication Technology system maintenance8
प्लम्बर /Plumber5
draughtsman (सिविल)5
स्टेनोग्राफी (English)/Stenographer4
वायरमैन /Wireman13
मैकेनिक कम ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन /Mechanic Cum Operator Electronics Communication15
हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर /Health Sanitary Operator6
मल्टीमीडिया एंड वेब पेज डिज़ाइनर /Multimedia and webpage designer5

झाँसी डिवीज़न – कुल 480 पोस्ट

झांसी डिवीज़न पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

पद का नाम पोस्ट
फिटर / Fitter286
मैकेनिक /Mechanic84
वेल्डर /Welder11
कारपेंटर /Carpenter11
इलेक्ट्रीशियन /Electrician88

झाँसी डिवीज़न वर्कशॉप – कुल 185 पोस्ट

पद का नाम पोस्ट
फिटर / Fitter85
मशीनिस्ट / Machinist11
वेल्डर / Welder47
पेंटर /Painter16
MMTM 12
इलेक्ट्रीशियन / Electrician11
स्टेनोग्राफर (हिंदी)/ Stenographer03

RRC के लिए आवेदन कैसे करें

सबसे पहले अभ्यर्थी प्रयागराज rrc की वेबसाइट पर जाए। वेबसाइट नीचे दी गयी है पूरा तरीका पढ़ ले।

अभ्यर्थी सभी जरुरी डिटेल्स भरे जैसे की आधार संख्या , मार्क्स, CGPA ,परेफरेंस का चुनाव करे आदि।

ये आवेदन का तरीका सभी प्रदेशों व यूनियन टेरिटरी के लिए मान्य है।

अपने पिता का नाम , जन्म तिथि आदि भरे।

अपना एक्टिव मोबाइल नंबर व ईमेल id भरे.

एक से ज्यादा ट्रेड में ITI होने पर अभ्यर्थी उन सभी ट्रेड में अप्लाई कर सकता है।

सभी मार्कशीट व जरुरी दस्तावेज अपने पास शुरक्षित रखे।

हिंदीं व इंग्लिश के अलावा कोई भी भाषा मान्य नहीं होगी।

किसी भी तरह की त्रुटिपूर्ण आवेदन निरश्त कर दिया जाएगा।

महत्यपूर्ण लिंक्स

होम पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

RRC Prayagraj की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

NCR RRC Prayagraj का ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

upnaukari का टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें।

अन्य सरकारी नौकरी के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

SSC GD Constable के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *