ये (meri fasal mera byora) राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी एक पहल है जिसका मुख्य उद्द्येश किसान भाइयों को खेती से जुडी सारी मदद पहुंचना हैं। आइये आगे जानते हैं इससे जुडी सारी विस्त्रित जानकारी तथा इससे क्या क्या लाभ मिल सकता है। आपकी जानकारी के लिए बताते चले की ये एक ऑनलाइन पोर्टल है तथा इस पोर्टल के माध्यम से किसान खेती से जुडी सारी सरकारी योजनाओ के बारे में जान सकता है और अपनी खेत या फसल से जुडी सारी सरकारी सुविधाओं का लाभ ले सकता है |
मेरी फसल मेरा ब्यौरा (Meri fasal mera byora ) पोर्टल के लाभ /फायदे:-
Meri fasal mera byora portal के कई लाभ हैं आइये उनके बारे में जानते हैं।
- इस पोर्टल के माध्यम से किसान विभिन्न योजनाओ के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकता है।
- फसल बीमा सुरक्षा रक्षण (Crop insurance )
- किसी भी प्राकृतिक आपदा के कारण फसल में नुकसान हेतु मुआवजा के लिए आवेदन
- बीज , खाद , लोन व किसी भी तरह के कृषि उपकरण की सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- फसल की बोआई कटाई से जुडी सारी जानकारी
- मंडी सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराना
- किसान पंजीकरण , फसल का पंजीकरण तथा खेत का ब्यौरा आदि जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से ली जा सकती है |
Read More – श्रम विभाग आवेदन
मेरी फसल मेरा ब्यौरा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें (meri fasal mera byora registration )
रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आवेदक को पोर्टल की वेबसाइट पर जाना होगा उसपर किसान अनुभाग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा उसमे किसान पंजीकरण का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे किसान को अपना नंबर दर्ज करना होगा तथा साथ में कैप्चा डालने के बाद लॉग इन पर क्लिक करना होगा अब आपके दर्ज किये हुए नंबर पर एक OTP आएगा उसको दर्ज करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा |
मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्तावेज (meri fasal mera byora documents )
आइये जानते है की आपको रजिस्ट्रेशन के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए आगे जानते हैं
- आवेदक किसान का आधार कार्ड
- रजिस्ट्रेशन के दौरान इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर
- रिहायसी प्रमाण पत्र
- जमीन के कागजात की फोटो कॉपी या फारद की कॉपी से खसरा नंबर
- बैंक की पासबुक
- पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ
- फसल का ब्यौरा
अन्य फायदे (meri fasal mera byora benefits )
सरकार ने इस पोर्टल की मदद से किसान भाइयों को अपनी फसल को मंडी में लाने के लिए अनुमानित date चुनने का विकल्प भी दिया है तथा इसके साथ ही साथ मंडी गेट पास के लिए भी अब ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं | इसके लिए आपको meri fasal mera byora https://fasal.haryana.gov.in/ मंडी में फसल लाने का अनुमानित सप्ताह ऑप्शन पर क्लिक करके अगले पेज पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद कैप्चा एंटर करे और अपने हिसाब से अनुमानित सप्ताह चुन सकते हैं। इसी तरह गेटपास के लिए आप गेट वार सूची का चयन करने के बाद अपना जिला और मंडी का नाम सेलेक्ट करके फसल का नाम दर्ज करना होगा और अपने हिसाब से गेटपास की तारीख सेलेक्ट कर सकते हैं।
अन्य सुविधायें जो meri fasal mera byora site पर हैं उनसे जुडी कुछ जानकारियां :-
- बैंक की डिटेल्स बदलने का ऑप्शन – वेबसाइट पर किसान अनुभाग सेलेक्ट करने के बाद बैंक डिटेल्स बदलने का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा तथा अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP दर्ज करना होगा और फिर अगले पेज पर आप अपनी बैंक डिटेल्स बदल सकते हैं।
- सीमांत किसान पंजीकरण – ये ऑप्शन सिर्फ सीमांत किसान भाइयों के लिए हैं जिससे वो अपने धान का पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके लिए भी आपको अपना रजिस्टर्ड नंबर दर्ज करना होगा इसी नंबर पर आपको हरियाणा पोर्टल के मैसेज आएंगे और अगले पेज पर आपको अपनी विस्तारित जानकारी , बैंक विवरण तथा मंडी का चयन करना होगा |
Meri fasal mera byora helpline number :-
इस पोर्टल पर हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है जिसपर कॉल करके आप इससे जुडी सारी जानकारी ले सकते हैं
HELPLINE NUMBER –
1800 180 2117
1800 180 2060
इस नंबर पर आपको रजिस्ट्रेशन से लेकर बुवाई कटाई तथा अन्य सारी जानकारियां दी जाएगी।
इसके अलावा आप ईमेल पर भी संपर्क कर सकते है
EMAIL ID [email protected]
इसका जवाब आपको भेजे गए ईमेल id पर दिया जायेगा
Office details :-
DEPARTMENT OF AGRICULTURE AND FARMERS WELFARE, HARYANA
Krishi Bhawan, Sector 21, Budanpur, Panchkula- 134117 (Haryana)
FAQs
फसल हरयाणा (fasal haryana ) क्या है –
ये एक ऑनलाइन पोर्टल है जहाँ पर किसान अपनी फसल का व्योरा रजिस्टर करने के बाद सरकारी सुविधयों का फायदा प्राप्त कर सकते हैं।
क्या कोई हेल्पलाइन नंबर हैं ?
जी हाँ , 1800 180 2117 और 1800 180 2060 ये दोनों ऑफिसियल हेल्पलाइन नंबर है |
क्या आप अपना बैंक विवरण बदल सकते हैं ?
जी हाँ आप अपना बैंक विवरण इस पोर्टल पर दिए गए ऑप्शन से खुद ही बदल सकते हैं।
फसल व्योरा का आवेदन प्रिंट कर सकते हैं ?
हाँ आप प्रिंट फॉर्म का चयन करके अपने फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
क्या वे किसान आवेदन कर सकते है जो दूसरे राज्य के हैं ?
जी हाँ , बस शर्त ये है की आपकी ज़मीन हरियाणा राज्य में होनी चाहिए।
[…] […]