उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं के उत्थान के लिया एक नया फैसला लिया है। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश की बेटियों एक बड़ा तौहफा दिया है। योगी सरकार ने ये फैसला लिया है की उत्तर प्रदेश में पंडित दीन दयाल योजना के तहत दिए जाने वाला प्रशिक्षण में अब महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। आपको बता दें की दीन दयाल अंत्योदय योजना के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण देकर लोगों को रोजगार हेतु तैयार किया जाता है। अब से इस प्रशिक्षण में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा जिस से महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। योगी आदित्यनाथ के इस कदम से महिलाओं का भी सशक्तिकरण होगा व उन्हें अपनी पप्रतिभा को शाबित करने का मौका दिया जाएगा।

कौशल विकास प्रशिक्षण योगी आदित्यनाथ

राज्य शहरी आजीविका मिशन निदेशालय प्रशिक्षण देने के लिए हर वर्ष प्राइवेट एजेंसियों से करार करता है और प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी पूरी तरह से इन एजेंसियों की होती है। कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए नए शिरे से 51 संस्थानों का चयन किया गया है। इस योजना का फायदा लेने वाले अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी इन विकास संस्थानों की होगी। शहरी प्रशिक्षण केंद्रों पर 240 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा व ग्रामीण प्रशिक्षण केंद्रों पर करीब 120 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी जीविका मिशन के तहत शहरी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और लाभार्थियों को रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा।

कौशल विकास प्रशिक्षण में महिलाओं के अलावा अल्पसंखयक समुदाय को भी 15 प्रतिसत आरक्षण दिया जायेगा। वही दिव्यांग लोगों को 5 प्रतिसत आरक्षण मिलेगा। राज्य सरकार खुद इस आरक्षण व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेगी और प्रशिक्षण केंद्रों पर किस वर्ग के कितने लोग है इस बात का व्यौरा प्रशिक्षण केंद्रों को राज्य सरकार को समय समय पर उपलब्ध कारवाना पड़ेगा। निदेशालय स्टार से इस डाटा का सत्यापन भी करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *