Contents

Uttar Pradesh Polytechnic Exam Date: JEECUP 2021

एग्जाम का नाम: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक 2021 परीक्षा \ JEECUP  2021 \ पॉलिटेक्निक 2021 UP  \ Uttar  Pradesh  Polytechnic  Exam  Date 

पोस्ट अपडेट : 04-07-2021

JEECUP 2021 जो की प्रदेश का पॉलिटेक्निक कॉलेज में दखिला लेने का एंट्रेंस एग्जाम है । कोरोना के चलते हुए JEECUP की एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा नहीं हो पायी थी । जिसे अब उत्तर प्रदेश सरकार ने आगे बढ़ने का निर्णय ले लिया है । Joint Entrance Examination Council , Uttar Pradesh ने JEECUP के एप्लीकेशन फॉर्म की तिथि भी अब आगे बढ़ा दी है । JEECUP जिसे UPJEE (Polytechnic) नाम से भी जानते है , इसके फॉर्म भरने की आखिरी तिथि अब 15 जुलाई 2021 है । अभ्यर्थियों से अनुरोध है जिनके भी फॉर्म पूरे नहीं हो पाए थे वो अब अपने फॉर्म पूरे भर ले व आखिरी तिथि से पहले सबमिट भी कर दें । @jeecup.nic.in.उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा की घोसना कर दी गयी है ।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेेेदन की शुरुआत26/02/2021
आवेदन करने की आख़िरी तिथि15/07/2021
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि15/07/2021
फॉर्म सबमिट करने की आख़िरी तिथि15/07/2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिअघोषित
परीक्षा तिथि31-04 September

आवेदन शुल्क

अनुसूचित जाती (SC )व अनुसूचित जनजाति (ST) 200/- plus bank charge
सामान्य (Gen) व अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 300/- plus bank charge

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया / योग्य पात्रता

अभ्यार्थी केवल भारत देश का नागरिक होना चाहिए ।

न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए । अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं ।

मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए ।

अभ्यर्थी के न्यूनतम 35% अंक परीक्षा में होने चाहिए ।

Engineering और Techonlogy  Diploma  के अभ्यर्थी के भौतिक विज्ञान (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry) व गणित (Maths) में 50% मार्क्स होने चाहिए ।

Agriculture Engineering   के अभ्यर्थी के भौतिक विज्ञान (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry) ,गणित (Maths) कृषि (Agriculture) में 50% मार्क्स होने चाहिए ।

Pharmacy  Diploma  के अभ्यर्थी के भौतिक विज्ञान (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry) व बायोलॉजी में 50% मार्क्स होने चाहिए ।

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

Uttar Pradesh Varanasi Anganwadi Bharti Form 2021 के लिए आवेदन 26 02 २०२१ से 15 जुलाई २०२१ के बीच में करे.

जरुरी दस्तावेज जैसे मार्कशीट, पहचान पत्र, आधार कार्ड, पता विवरण की जाँच कर लें व् अपने साथ मौजूद रखे ।

आवेदन करने से पहले भर्ती की पूर्ण सूचना ऑफिसियल वेबसाइट से ले लें ।

सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी अपने पास मौजूद रखे ।

ऑनलाइन आवेदन करते समय जानकारी को सही तरह से भरे व फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार पुनः जांच कर लें ।

यदि आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है तो आवेदन शुल्क का भुगतान करे । यदि आवेदन शुल्क नहीं दिया गया तो आपका फॉर्म पूरा नहीं हुआ है ।

यदि आवेदन शुल्क शून्य है तब भी पेमेंट स्टेटस की जाँच कर लें ।

फाइनल सबमिट किये गए आवेदन का एक प्रिंट आउट ले लें व अपने साथ सुरक्षित रखे ।

महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे 

नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे ।

होम पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करे ।

Telegram ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करे ।

JEECUP 2021 FAQs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *