इंस्पॉयर स्कॉलरशिप 2021 (inspire scholarship 2021) DST यानी डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा शुरू की गयी एक पहल है और इस योजना का मुख्य उद्द्येश विज्ञानं क्षेत्र में इनोवेशन लाने के लिए किया गया है। इस स्कॉलरशिप का लाभ वे छात्र या छात्राएं ले सकते है जो प्राकर्तिक या बुनयादी विज्ञान में स्नातक या मास्टर स्तर की शिक्षा कर रहें हैं। इस योजना के अंतर्गत छात्र 10000 तक की आर्थिक मदद प्राप्त कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें की DST inspire scholarship 2021 के लिए किसी भी तरीके की लिखित परीक्षा नहीं होगी तथा इस योजना के लिए चयन पूरी तरीके से पात्रता मानदंड के आधार पर होगा और इस योजना के अंतर्गत 12000 स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा । आइये आगे इससे जुडी सारी जारकारी –

Inspire scholarship online form 2021:-

डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी यानि DST ने छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवदेन आमंत्रित किये हैं | उम्मीदवार वर्ष 2021 में इस छात्रवृति के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे official website पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है | आपको बता दे की इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है तथा आप दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं आपको बताते चले की इस छत्रवृति के लिए आवेदन फॉर्म में 6 खंड है जो Inspire scholarship प्रवेश प्रक्रिया के बाद आवश्यक होंगे आइये जानते है वे 6 खंड क्या हैं।

  • व्यक्तिगत विवरण
  • बी.एस.सी /इंट्रीग्रेटेड एम.एस.सी का नामांकन विवरण
  • कक्षा 12 का विवरण
  • राष्ट्रीय स्तर की प्रत्योगी परीक्षा
  • अन्य आवश्कय विवरण
  • संपर्क विवरण

Inspire scholarship 2021 पात्रता मापदंड :-

  • उम्मीदवारों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल के पिछले वर्ष में 12वीं पास होना
  • उम्मीदवार को बी.एस.सी या बी.एस.सी hons . चार साल बी.स या UGC के किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से प्राकर्तिक या बुनयादी विज्ञान या उससे सम्बंधित एम.एस.सी कार्यक्रमों में होना।
  • आवेदक जो अपने बोर्ड में टॉप १% या उपर्युक्त किसी भी विषय में दाखिला लेना चाहते है वे इस योजना के लिए पात्र हैं।
  • जो छात्र किसी भी राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षा जैसे JEE Mains/JEE Advance, AIPMT/NEET में 10000 रैंक के अंदर होते है वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Inspire Scholarship 2021 age limit (आयु सीमा ):-

  • कट-ऑफ डेट के अनुसार आवेदक का 17 से 22 वर्ष के बीच का होना अनिवार्य है
  • इस आवेदन के लिए रिज़र्व वर्ग के छात्रों को कोई अलग से आयु सीमा में छूट प्रदान नहीं की जाएगी

Inspire scholarship 2021 documents (जरुरी दस्तावेज ):-

आवेदन करने से पहले निचे लिखे सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अलग अलग फाइलों के रूप में पहले ही सेव कर लें।

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र (केवल SC ST OBC के लिए )
  • बोर्ड द्वारा प्रदान की गयी पात्रता पत्र (आवश्यक नहीं )
  • कक्षा 12 की मार्कशीट
  • जन्मतिथि के सपोर्ट में कोई प्रमाण पत्र जैसे की 10 की मार्कशीट
  • किसी भी राष्ट्रीय स्तर की प्रत्योगी परीक्षा का प्रमाण पत्र (JEE Mains/JEE Advance, AIPMT/NEET KVPY )
  • अन्य सहायक दस्तावेज

Inspire Scholarship amount:-

अधिकतम पुरस्कार राशि -80000 प्रति वर्ष

अधिकतम अवधि छात्रवृति के लिए :- 5 वर्ष

Inspire scholarship 2021 selection procedure (चयन प्रक्रिया ):-

  • चयन DST द्वारा जारी कट ऑफ अंको के आधार पर किया जायेगा
  • नियत डेट से पहले उम्मीदवारों को अनंतिम प्रस्ताव पत्र डाउनलोड करना होगा
  • चयन किये गए उम्मीदवारों को निर्धारित समय से पहले अपने दस्तवेज सबमिट करने होंगे
  • चयन किये गए उम्मीदवारों को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर यानी (DBT ) के माध्यम से SBI के बैंक खाते के छात्रवृति मिलेगी।

Read More :- Ambedkar DBT Voucher scholarship

Up free laptop yojana

आपकी जानकारी के लिए बता दे की छात्रों को इस योजना का पूरा लाभ लेने के लिए हर वर्ष रीन्यू एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा

Cut – Off last year

Board Name Cut-Off last year
Andra-pradesh98.1
Assam84.2
Bihar73.6
Chhatisgarh89.2
Goa86.5
Gujarat78.0
Haryana93.4
Himachal pradesh90.8
Jaamu Kashmir92.4
Jharkhand80.0
Karnataka94.1
Kerala97.9
Madhya pradesh89.8
Maharastra86.0
Meghalya72.4
Manipur85.6
Nagaland79.0
Orrisa84.3
Punjab91.3
Rajasthan88.6
Tamil Nadu 95.08
Tripura89.6
Telangana98.5
Uttar pradesh83.8
Uttarakhand85.2
CBSE95.2
ICSE96.3

Inspire scholarship 2021 online registration

आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इस छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा।

स्टेप 1 registration :-

आपको सबसे पहले अपनी निजी ईमेल Id से DST की official website पर रजिस्ट्रेशन करना होगा अब आपको दर्ज की गयी ईमेल Id पर सत्यापन के लिए लिंक आएगा जिसपर क्लिक करके आप अपना सत्यापन कर सकते हैं।

स्टेप 2 ऑनलाइन फॉर्म :-

अब अपनी Id और पासवर्ड की मदद से आप लॉगिन करके आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर सकते है तथा जैसा आपको पहले बताया की इस आवेदन में 6 खंड होंगे आपको एक एक करके सारे चरण पूरे करने होंगे। सारे खंड भरने तथा सत्यापन के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके अपना आवदेन सबमिट करना होगा।

Inspire Contact Details :-

Department of Science & Technology,
Technology Bhavan, New Mehrauli Road,,
New Delhi-110 016.
Telephone: +91-11-26562122/25/33/44, 26567373, 26962819
Fax +91-11-26863847, 26515637

One thought on “Inspire scholarship 2021 (इंस्पॉयर स्कॉलरशिप 2021 )”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *