UIDAI यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया या फिर आधार कार्ड इशू करने वाली अथॉरिटी ने नए बदलाव की घोषणा की है। UIDAI के अनुसार अब जिन आधार कार्ड धारकों का मोबाइल नंबर आधार कार्ड में रजिस्टर्ड नहीं होगा उन्हें भी अब आधार कार्ड डाउनलोड करने का मौका मिल सकेगा। पहले के नियम के अनुसार अगर किसी आधार कार्ड धारक को अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना होता था तो उसके लिए उसके पास आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर उसके पास मौजूद होना जरुरी होता था। UIDAI उस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पहले एक OTP भेजता था जसिके बाद आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते थे। पर अगर किसी वजह से आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास नहीं है तो उस स्थिति में आप किसी भी तरह से अपना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते थे। आधार कार्ड डाउनलोड अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के UIDAI का ये कदम लोगों को लिए आधार कार्ड डाउनलोड करने में आसानी लाएगा।
कई केसेस में ये देखा गया है की उपभोक्ता के पास किसी वजह से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मौजूद नहीं होता था। ऐसा कई कारणों से हो सकता है। मौजूदा समय पर उस नंबर का मौजूद न होना या फिर किसी वजह से नंबर का बंद हो जाना या चोरी हो जाने की वजह से नंबर बंद करवा देना या कई अन्य कारणों की वजह से नंबर मौजूद न होना ऐसे में उपभोक्ता के पास मौके पर कोई भी समाधान नहीं था। केवल एक ही तरीका था जो की अपना आधार कार्ड रजिस्टर्ड नंबर को बदलवाना पर ये उपाय भी दीर्घकालिक था व मौजूदा परिस्थिति में अगर चरण समाधान चाहिए उसके लिए कोई भी तरीका मौजूद नहीं था। लेकिन अब UIDAI ने इस समस्या का समाधान कर दिया है अब आधार कार्ड डाउनलोड बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी UIDAI के वेबसाइट से किया जा सकता है।
आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
Estimate Cost : 0
Time Needed : 5 minutes
बिना रजिस्टर्ड नंबर के कैसे करें आधार कार्ड डाउनलोड / how to download AADHAR card without registered number?
- UIDAI की वेबसाइट पर जाए
सबसे पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाए। इसके बाद MY Aadhar में जाकर Order Aadhar पर क्लिक करें।
- Aadhar number
अब अपना आधार कार्ड नंबर डाले। यहां आप अपना 12 डिजिट का आधार कार्ड नंबर डाल सकते है या फिर अपना 16 डिजिट का वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर भी डाल सकते है।
- कॅप्टचा कोड
इसके बाद अब दिखाया गाय कॅप्टचा कोड एंटर करें।
- नंबर नॉट रजिस्टर्ड
इसके बाद क्लिक करे 'My number is not registered और अपना कोई भी दूसरा नंबर एंटर करे।
- OTP
अब सेंड OTP पर क्लिक करे और फिर OTP एंटर करें के बाद सबमिट पर क्लिक करें
- Digital signature
इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसपर “Preview Aadhar Letter For reprint” पर क्लिक करें। उसके बाद Make payment पर क्लिक करें और डिजिटल सिग्नेचर डाले।
- Download Aadhar
इसके बाद आपको एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर भेजा जाएगा जिस से आप अपना आधार कार्ड रीप्रिंट करवा सकते है।
महत्यपूर्ण लिंक
UPNaukari के होम पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। UIDAI की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। UPGOV की वेबसाइट पर जाने क्लिक करें। उत्तर प्रदेश के बारे ट्रेंडिंग जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। |