उत्तर प्रदेश सरकार के वाणिज्य कर विभाग में लिपिक की भर्ती की तैयारियां शुरू कर दी गयी है। जीएसटी या वस्तु एवं सेवाकर के लागू होने के बाद से प्रदेश सरकार के कर विभाग पर काम का भोझ बढ़ता जा रहा है और पिछले वर्ष व उस से पिछले वर्ष भी इस विभाग में कोई नयी भर्ती नहीं निकाली थी। जिस वजह से वाणिज्य कर विभाग में लिपिक की कमी होने के कारण मौजूदा कर्मचारियों पर काम का बोझ बहोत अधिक है व कार्य की गति भी धीमी पद गयी है। उत्तर प्रदेश में नए कम्पनिया आ जाने की वजह से व नए स्टार्टअप्स होने की वजह से ये काम का बोझ और भी अधिक हो गया है जिसे संभालना कर विभाग के कर्मचारियों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने वाणिज्य कर विभाग में लिपिक की भर्ती का मन बना लिया है व इस से सम्बंधित तैयारियां जोर पर है।
यह भी जाने : उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जो डाटा माँगा गया है उसमे वर्तमान समय में मौजूद लिपिक पद की वैकेंसी व अगले वर्ष जून तक खाली होने वाली सभी क्लर्क की वैकेंसी का ब्यौरा उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगवाया है। वाणिज्यकर मुख्यालय ने सभी जोन के एडिशनल कमिशनर से 2022 जून तक खाली होने वाले लिपकीय संवर्ग के अलावा चालक पदों का भी ब्यौरा माँगा गया है। वास्तु एवं सेवाकर के लागू होने के बाद से जाहिर है प्रदेश में काम काफी ज्यादा बढ़ गया है व लिपकीय संवर्ग समेत अन्य अराजपत्रित कर्मचारियों की संख्या अब काम पढ़ रही है।
उत्तर प्रदेश में पहले से ही लिपिक के 367 पद खाली पढ़े हुए है जिन्हे कोरोना की वजह से समय रहते नहीं भर पाया गया जिस विभागीय काम काज में देरी आ रही है। पिछले ही महीने हुई बैठक में जिसमे मुख्यमंत्री खुद मौजूद थे नयी भर्ती के सम्बन्ध में सहमति बनी। एडिशनल कमिशनर ने एक सप्ताह के अंदर सभी खाली पद व अगले वर्ष तक खाली होने वाले पद का ब्यौरा तैयार करने के निर्देश दिए है।
इस पदों पर हो सकती है भर्ती
- लिपकीय संवर्ग ग्रेड १ व २
- कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड १ व २
- वाहन चालाक ग्रेड १,२,३,४
भर्तियां जोन के अनुसार होंगी।
यह भी जाने : उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना के बारे