उत्तर प्रदेश सरकार ने दिनांक 18 अगस्त 2021 को विधान सभा में अनुपूरक बजट को पेश किया। योगी आदित्यनाथ सरकार के सभी मंत्री व विपक्ष के कई नेता इस चर्चा का हिस्सा बने। इस समय मानसून सत्र चल रहा है व 18 अगस्त को मानसून सत्र का दूसरा दिन था। हालाँकि विपक्ष के ज्यादातर नेता शोर शरवा ही करते रहे और सदन के चलने में मुश्किलें पैसा करने की कोसिस की। इस तरह सदन के बार बार भंग होने से जनता के द्वारा दिए गए पैसे का भारी नुक्सान होता है। विपक्ष के नेता मंहगाई की बात तो करते है पर इस तरह सदन को भंग करने पर जो जनता के पैसे का अपमान किया जाता है उस आदत को नहीं सुधारते। इसी शोर के बीच वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट विधान सभा अध्यक्ष के सामने रखा। इसी बीच उन्होंने इस बारे में संकेत दिए है की आशा वर्कर व आँगनवाड़ी वर्कर की सैलरी बढ़ी उत्तर प्रदेश सरकार काफी दिनों से इस मुद्दे पर विचार कर रही थी। अंततः सरकार पने इस मुद्दे पर अपने विचार साझा करने का मन बना ही लिया।
यह भी जाने : 75000 घर प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश में बांटे जाएंगे।
इस बजट पर विस्तृत चर्चा कल के दिन यानी की दिनांक 19 अगस्त 2021 को की जायेगी। लेकिन अनुपूरक बजट की हाइलाइट्स देते समय वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट के बारे में सदन को बताया और उन्होंने इस बजट में दी जाने वाली सेवाओं की हाइलाइट्स भी सदन के सामने रखी। इन्ही हाइलाइट्स के समय उन्होंने बताया की आशा वर्कर, शिक्षामित्रों की व आँगनवाड़ी वर्कर की सैलरी बढ़ी सुरेश खन्ना ने कहा की आशा वर्कर व आंगनवाड़ी वर्कर और चौकीदारों की मानदेय में अब बृद्धि की जायेगी। ASHA वर्कर और Anganwadi वर्कर अभी तक कई बार इस मुद्दे को उठा चुके है। कई बार उन्होंने अपने मानदेय में इजाफा को लेकर प्रदेश सरकार को पत्र लिखे है। इस बार प्रदेश सरकार ने आशा वर्कर व आंगनवाड़ी वर्कर की गुहार सुन ली है और अनुपूरक बजट के जरिये ये सौगात उन्हें पहुंचाने के लिए कमर भी कस ली है।
सरकार ने निम्नलिखित धनराशि आवंटित करने का फैसला किया है।
शिक्षा मित्रों को 123.55 करोड़।
आशा वर्कर को 129.78 करोड़।
आंगनवाड़ी वर्कर्स को 265.70 करोड़।
इस बढ़ी हुई सैलरी से जाहिर है आशा वर्कर , आंगनवाड़ी वर्कर व शिक्षामित्रों में खुसी की लहर है।
यह भी जाने : उत्तर प्रदेश टेबलेट योजना : जानिये क्या आपको मिल सकता है फ्री टेबलेट / स्मार्टफोन
11 सितम्बर 2021 को साफ किया गया की आशा बहुओं की सैलरी , आंगनवाड़ी कार्यकत्री व आंगनवाड़ी सहायिका सैलरी में कितनी बृद्धि की जायेगी। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये साफ़ किया की आंगनवाड़ी कार्यकत्री की सैलरी में करीब १५०० प्रति माह का इजाफा किया जाएगा, आंगनवाड़ी mini कार्यकत्री की सैलरी में करीब 1200 रूपए प्रति माह इजाफा किया जाएगा व आधा वर्कर सैलरी 2021 up में भी लगभग 1200 का इजाफा किया जा सकता है। ये बढ़ी हुई सैलरी सम्भवता अगले माह अक्टूबर से लागू की जा सकती है क्यूंकि ये मुद्दा अनुपूरक बजट का हिस्सा था व इस विषय पर विस्तृत चर्चा होती रही है।
दिनांक 15 सितम्बर 2021 को की गयी सरकारी घोषणा के अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आंगनवाड़ी सहायिका व मिनी कार्यकत्री को सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इसके बारे में डिटेल्स यहां दी गयी है।
- उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकत्री का मानदेय तत्कालीन समय में 5500 रूपए प्रतिमाह मिलती है।
- उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी मिनी कार्यकत्री का मानदेय तत्कालीन समय में 4250 रूपए प्रतिमाह है।
- उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी सहायिका का मानदेय तत्कालीन समय में 3250 रूपए प्रतिमाह है।
यह भी जाने : आंगनवाड़ी प्रोत्साहन राशि के बारे में पूर्ण जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
इसके अलावा अब आंगनवाड़ी में प्रोत्साहन राशि भी हर माह दी जायेगी आंगनवाड़ी में दी जाने वाली आंगनवाड़ी प्रोत्साहन राशि की लिस्ट कुछ इस तरह से है।
- आंगनवाड़ी कार्यकत्री को प्रतिमाह 1500 की प्रोत्साहन राशि।
- आंगनवाड़ी मिनी कार्यकत्री को प्रतिमाह 1250 की प्रोत्साहन राशि।
- आंगनवाड़ी सहायिका को प्रतिमाह 750 की प्रोत्साहन राशि।
महत्यपूर्ण लिंक्स
UPNaukari के होम पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। Anupurak Budget के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें। नयी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। uttar pradesh government की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। |