उत्तर प्रदेश सरकार 18 अगस्त 2021 को लांच कर दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार व विपक्ष के काफी नेता इस बजट सत्र में मौजूद थे व विपक्ष के हंगामे के बाद ही विधान मंडल में अनुपूरक बजट को पेश किया गया। योगी सरकार के मंत्री मंडल के सामने इस बजट सम्बंधित सभी प्रस्ताव प्रस्तुत किये गए थे जिन पर योगी सरकार की मोहर लग गयी है। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया अनुपूरक बजट। इस बजट पेशगी के समय विपक्ष के दलों ने जैम कर हंगामा किया जिस से वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को बजट पेश काफी समय लगा। इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे Anupurak Budget Kya hai और अनुपूरक बजट में योगी सरकार क्या क्या उत्तर प्रदेश की जनता के लिए करेंगी।
- सुरेश खन्ना वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुपूरक बजट विधान सभा में पेश किया। यह बजट कुल 7301.52 करोड़ का है।
- अनुपूरक बजट पेश करते समय हंगामा इतना ज्यादा था की विधान सभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने विपक्ष को समझाने की कई कोसिस की पर विपक्ष के नेतागण नहीं माने। मजबूर होकर इस हंगामे को विराम देने के लिए ह्रदय नारायण दीक्षित को 40 मं के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।
- विपक्ष के मंत्रियों का कहना था की प्रदेश में बढ़ती मंहगाई के लिए योगी सरकार कुछ भी नहीं कर रही। जिसे सनसदिया कार्य मंत्री ने स्पस्ट किया की उत्तर प्रदेश पडोशी राज्यों के तुलना में पेट्रोल और डीजल के दाम काम है व प्रदेश सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर काम वैट लगाया हुआ है। इसके बावजूद भी विपक्ष जनता को भ्रमित करने की कोसिस कर रहा है।
- सुरेश खन्ना ने विपक्ष के नेताओं को बताया की उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार गरीबों को मुफ्त में रासन उपलब्ध करवा रही है। ताकि इस कोरोना की महामारी में किसी को भी मुश्किल का सामना न करना पड़े।
- विपक्ष के नेतागण सुरेश खन्ना की बातों को पूरी तरह नजरअंदाज कर नारेबाजी शुरू कर दिए।
Anupurak Budget हाइलाइट्स
- रोजगार के अवसरों को और बढ़ावा देने के लिए करीब 3000 करोड़ की राशि की घोषणा की गयी है।
- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिए 100 करोड़।
- आंगनवाड़ी , आशा वर्कर , शिक्षामित्रों व चौकीदारों के लिए मानदेय में बृद्धि।
- विद्ययूट व्यवस्था में सुधार , गोवंश के रख रखाव , बेसिक इन्फ्राट्रक्चर की बढ़ावा।
- अयोध्या में पार्किंग व साफ़ सफाई की सुचारु व्यवस्था के लिए 209 करोड़ ।
- आंबेडकर स्मारक व सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण।
- बकाया गन्ने का भुगतान।
Anupurak Budget Kya hai
उत्तर प्रदेश द्वारा जारी किये गए सलाना बजट से अलग ये अनुपूरक बजट उन परियोजनाओं के लिए है जो अंत्यंत जरुरी है व जिसके लिए सरकार और जनता इंतजार नहीं कर सकती। उत्तर प्रदेश के सलाना बजट का ये केवल 1.33 % ही है और ये बजट गन्ना भुगतान , रोजगार सम्बन्धी, शिक्षा सम्बन्धी व स्वस्थ सम्बन्धी परियोजनाओं पर ही ध्यान देगा।
[…] करें। Anupurak Budget के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।नयी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। uttar […]
[…] अन्य बजट की आवश्यकता पढ़ती है तो उसे अनुपूरक बजट के जरिये पूरा किया […]