Contents
Uttar Pradesh Assistant Professor Online Form 2021. @uppsc.up.nic.in
पोस्ट पब्लिश्ड : 26 जून 2021
लास्ट मॉडिफाइड : 26 जून 2021
आवेदन की अंतिम तिथि : 23/07/2021
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC), प्रयागराज के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सहायक आचार्य पद पर विभिन्न भर्तियों हेतु आवेदन पत्र जारी किया है । इस से सम्बंधित जरुरी जानकरी के लिए पूरा लेख ध्यानपूर्वक पढ़े ।
उत्तर प्रदेश सरकार ने 130 पदों पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के विभिन्न पोस्ट पर सीधी भर्ती निकाली है । सभी पदों का पे स्केल 68900 रूपए है । Uttar Pradesh Assistant Professor Online भर्ती के सभी पदों की डिटेल्ड जानकारी नीचे मौजूद है । @uppsc.up.nic.in
इस भर्ती के आवेदन की अंतिम तारीख 23/07/2021 है ।
अनुसूचित जाती (SC) व अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आवेदन फीस 65 रूपये रखी गयी है । सामान्य (General) व अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यार्थियों के लिए आवेदन फीस 105 रूपये रखी गयी है । भूतपूर्व सैनिक (Ex-Army) के लिए आवेदन फीस 65 रूपये रखी गयी है । शारीरिक बाधा (दिव्यांगजन) (P. H) के लिए आवेदन फीस 25 रूपये रखी गयी है । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों के लिए आवेदन फीस मूल श्रेणी के अनुसार है ।
Uttar Pradesh Assistant Professor Online Form
सभी पदों के लिए उम्र सीमा 26 वर्ष से 40 वर्ष है ।
सभी पदों के लिए आयु गणना की निश्चायक तिथि :-01/07/2021 ।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेेेदन की शुरुआत | 25/06/2021 |
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ | 23/07/2021 |
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि | 23/07/2021 |
फॉर्म सबमिट करने की आख़िरी तारीख | 26/07/2021 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | अघोषित |
परीक्षा तिथि | अघोषित |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | अघोषित |
(Assistant Professor)सहायक आचार्य पोस्ट अनुसार भर्ती की जानकारी
पद का नाम | विभाग नंबर | कुल पद | Qualification |
आर्थोपेडिक्स | S-08/46 | कुल पद-07 , अनारक्षित-04 , OBC-01 , SC- 02, ST- 00, EWS-00 | 1 . एम0एस0 (आर्थोपेडिक्स) अथवा एम.सी.आई. द्वारा मान्य समकक्ष अर्हताएं । अनिवार्य 2 . किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय/संस्था से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर छात्र के रूप में जूनियर रेजीडेन्ट/रजिस्ट्रार/ डिमान्स्ट्रेटर/ट्यूटर की हैसियत से तीन वर्ष का अध्यापन अनुभव के साथ ही सीनियर रेजीडेन्ट के रूप में संबंधित विषय में 01 वर्ष का अनुभव। अनिवार्य |
एनेस्थीसियोलॉजी | S-08/47 | कुल पद-18 , अनारक्षित-07, OBC-04 , SC-04 , ST-00 , EWS-03 | 1 . एम0डी0 (एनेस्थीसियोलॉजी)/एम0एस0 (एनेस्थीसियोलॉजी) अथवा एम.सी.आई. द्वारा मान्य समकक्ष अर्हताएं । अनिवार्य 2 . किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/ संस्था से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर छात्र के रूप में जूनियर रेजीडेन्ट/रजिस्ट्रार/डिमान्स्ट्रेटर/ट्यूटर की हैसियत से तीन वर्ष का अध्यापन अनुभव के साथ ही सीनियर रेजीडेन्ट के रूप में संबंधित विषय में 01 वर्ष का अनुभव। अनिवार्य |
कम्युनिटी मेडिसिन | S-08/48 | कुल पद-12 , अनारक्षित-06 , OBC-04 , SC-02 , ST-00 , EWS-00 | 1 . एम.डी.(एस.पी.एम.) /एम डी.(कम्युनिटी मेडिसिन) अथवा एम.सी.आई. द्वारा मान्य समकक्ष अर्हताएं। अनिवार्य 2 . किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय/ संस्था से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर छात्र के रूप में जूनियर रेजीडेन्ट/रजिस्ट्रार/ डिमान्स्ट्रेटर/ट्यूटर की हैसियत से तीन वर्ष का अध्यापन अनुभव। अनिवार्य |
जनरल मेडिसिन | S-08/49 | कुल पद-09 , अनारक्षित-03 , OBC-02 , SC-04 , ST-00 , EWS-00 | 1 . एम.डी.(मेडिसिन)/एम.डी.(सामान्य मेडिसिन) अथवा एम.सी.आई. द्वारा मान्य समकक्ष अर्हताएं ।अनिवार्य 2 . किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/संस्था से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर छात्र के रूप में जूनियर रेजीडेन्ट/रजिस्ट्रार/ डिमान्स्ट्रेटर/ट्यूटर की हैसियत से तीन वर्ष का अध्यापन अनुभव के साथ ही सीनियर रेजीडेन्ट के रूप में संबंधित विषय में 01 वर्ष का अनुभव।अनिवार्य |
जनरल सर्जरी | S-08/50 | कुल पद-11 , अनारक्षित-05 , OBC-04 , SC-01 , ST-00 , EWS-01 | 1 . एम0एस0(सर्जरी)/ एम0एस0 (सामान्य सर्जरी) अथवा एम.सी.आई. द्वारा मान्य समकक्ष अर्हताएं। अनिवार्य 2 . किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/संस्था से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर छात्र के रूप में जूनियर रेजीडेन्ट/रजिस्ट्रार/डिमान्स्ट्रेटर/ट्यूटर की हैसियत से तीन वर्ष का अध्यापन अनुभव के साथ ही सीनियर रेजीडेन्ट के रूप में संबंधित विषय में 01 वर्ष का अनुभव। अनिवार्य |
टी0बी0 एण्ड चेस्ट | S-08/51 | कुल पद-03 , अनारक्षित-01 , OBC-02 , SC-00 , ST-00 , EWS-00 | 1 . एम0डी0 (टी0बी0)/ एम0डी0 (टी0बी0 एण्ड रेस्प्रोरेटरी डिजीज)/ एम0डी0 (मेडिसिन) विद टी0डी0डी0, डी0टी0डी0 या डी0टी0सी0डी0/ एम0डी0(टी0बी0 एण्ड चेस्ट डिजीज) अथवा एम.सी.आई. द्वारा मान्य समकक्ष अर्हताएं ।अनिवार्य 2 . किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय/संस्था से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर छात्र के रूप में जूनियर रेजीडेन्ट/रजिस्ट्रार/डिमान्स्ट्रेटर/ट्यूटर की हैसियत से तीन वर्ष का अध्यापन अनुभव के साथ ही सीनियर रेजीडेन्ट के रूप में संबंधित विषय में 01 वर्ष का अनुभव।अनिवार्य |
डेन्टिस्ट्री, | S-08/52 | कुल पद-03 , अनारक्षित-00 , OBC-01 , SC-01 , ST- , EWS-01 | 1 . संबंधित विशिष्टता में मान्यता प्राप्त परास्नातक डिग्री(एम0डी0एस0) अथवा एम.सी.आई. द्वारा मान्य समकक्ष अर्हताएं । अनिवार्य 2 . किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय/ संस्था से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर छात्र के रूप में जूनियर रेजीडेन्ट/रजिस्ट्रार/डिमान्स्ट्रेटर/ट्यूटर की हैसियत से तीन वर्ष का अध्यापन अनुभव के साथ ही सीनियर रेजीडेन्ट के रूप में संबंधित विषय में 01 वर्ष का अनुभव। |
न्यूरो सर्जरी | S-08/53 | कुल पद-04 , अनारक्षित-02 , OBC-00 , SC-01 , ST-00 , EWS-01 | 1 . एम.सी.एच. (न्यूरो सर्जरी) अथवा एम.सी.आई. द्वारा मान्य समकक्ष अर्हता ।अनिवार्य |
पैथालॉजी, | S-08/54 | कुल पद-08 , अनारक्षित-05 , OBC-02 , SC-00 , ST-00 , EWS-01 | 1 . एम0डी0 (पैथालाॅजी)/ पी0एच0डी0 (पैथालॉजी)/डी0एस0सी0 (पैथालॉजी) अथवा एम.सी.आई. द्वारा मान्य समकक्ष अर्हताएं ।अनिवार्य 2 . किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/संस्था से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर छात्र के रूप में जूनियर रेजीडेन्ट/ रजिस्ट्रार/डिमान्स्ट्रेटर/ट्यूटर की हैसियत से तीन वर्ष का अध्यापन अनुभव।अनिवार्य |
स्किन एण्ड वी0डी0 | S-08/55 | कुल पद-04 , अनारक्षित-02 , OBC-00 , SC-02 , ST-00 , EWS-00 | 1 . एम.डी.(डर्मेटोलॉजी एण्ड वेनेरोलाॅजी)/एम.डी.(डर्मेटोलॉजी, वेनेरोलॉजी तथा लेप्रेसी)/एम.डी.(डर्मेटोलॉजी)/एम.डी.(डर्मेटोलॉजी इन्क्लुडिंग वेनेरोलॉजी)/एम.डी.(डर्मेटोलॉजी इन्क्लुडिंग वेनेरोलॉजी / लेप्रेसी)/ एम.डी.मेडिसिन विद डी.वी.डी.अथवा डी.डी. अथवा एम.सी.आई. द्वारा मान्य समकक्ष अर्हताएं । अनिवार्य 2 . किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय/ संस्था से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर छात्र के रूप में जूनियर रेजीडेन्ट/रजिस्ट्रार/ डिमान्स्ट्रेटर/ट्यूटर की हैसियत से तीन वर्ष का अध्यापन अनुभव के साथ ही सीनियर रेजीडेन्ट के रूप में संबंधित विषय में 01 वर्ष का अनुभव। अ |
पीडियाट्रिक्स, | S-08/56 | कुल पद-03 , अनारक्षित-01 , OBC-01 , SC-01 , ST-00 , EWS-00 | 1 . एम0डी0 (पीडियाट्रिक्स) अथवा एम.सी.आई. द्वारा मान्य समकक्ष अर्हताएं ।अनिवार्य 2 . किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/ संस्था से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर छात्र के रूप में जूनियर रेजीडेन्ट/रजिस्ट्रार/डिमान्स्ट्रेटर/ट्यूटर की हैसियत से तीन वर्ष का अध्यापन अनुभव के साथ ही सीनियर रेजीडेन्ट के रूप में संबंधित विषय में 01 वर्ष का अनुभव।अनिवार्य |
यूरोलॉजी, | S-08/57 | कुल पद-01 , अनारक्षित-00 , OBC-01 , SC-00 , ST-00 , EWS-00 | 1 . एम0सी0एच0 (यूरोलॉजी) अथवा एम0सी0आई द्वारा मान्य समकक्ष अर्हतायें।अनिवार्य |
रेडियोडायग्नोसिस, | S-08/58 | कुल पद-03, अनारक्षित-00 , OBC-01 , SC-01 , ST-00 , EWS-01 | 1 . एम.डी. (रेडियोडायग्नोसिस)/एम.डी.(रेडियोलाजी)/एम.एस.(रेडियोलाजी) अथवा एम.सी.आई. द्वारा मान्य समकक्ष अर्हताएं ।अनिवार्य 2 . किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय/संस्था से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर छात्र के रूप में जूनियर रेजीडेन्ट/रजिस्ट्रार/डिमान्स्ट्रेटर/ट्यूटर की हैसियत से तीन वर्ष का अध्यापन अनुभव के साथ ही सीनियर रेजीडेन्ट के रूप में संबंधित विषय में 01 वर्ष का अनुभव।अनिवार्य |
साइकियाट्री, | S-08/59 | कुल पद-01 , अनारक्षित-00 , OBC-00 , SC-01 , ST-00 , EWS-00 | 1 . M.D.(Psychiatry)/ M.D.(Psychological Med.)/M.D. in Medicine with Diploma in Psychological Med.अथवा एम.सी.आई. द्वारा मान्य समकक्ष अर्हताए। अनिवार्य 2 . किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/ संस्था से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर छात्र के रूप में जूनियर रेजीडेन्ट/रजिस्ट्रार/ डिमान्स्ट्रेटर/ट्यूटर की हैसियत से तीन वर्ष का अध्यापन अनुभव के साथ ही सीनियर रेजीडेन्ट के रूप में संबंधित विषय में 01 वर्ष का अनुभव। |
आब्स एण्ड गायनी | S-08/60 | कुल पद-05 , अनारक्षित-03 , OBC-00 , SC-02 , ST-00 , EWS-00 | 1 . एम0एस0(आब्स एवं गायनी) /एम0डी0 (आब्स एवं गायनी) अथवा एम.सी.आई. द्वारा मान्य समकक्ष अर्हताएं । अनिवार्य 2 . किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/ संस्था से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर छात्र के रूप में जूनियर रेजीडेन्ट/रजिस्ट्रार/ डिमान्स्ट्रेटर/ट्यूटर की हैसियत से तीन वर्ष का अध्यापन अनुभव के साथ ही सीनियर रेजीडेन्ट के रूप में संबंधित विषय में 01 वर्ष का अनुभव। अनिवार्य |
ई0एन0टी0, | S-08/61 | कुल पद-02 , अनारक्षित-00 , OBC-02 , SC-00 , ST-00 , EWS-00 | 1 . एम0एस0 (आटो-राइनो-लाइरिंगोलॉजी) अथवा एम.सी.आई. द्वारा मान्य समकक्ष अर्हताएं। अनिवार्य 2 . किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय/ संस्था से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर छात्र के रूप में जूनियर रेजीडेन्ट/रजिस्ट्रार/डिमान्स्ट्रेटर/ट्यूटर की हैसियत से तीन वर्ष का अध्यापन अनुभव के साथ ही सीनियर रेजीडेन्ट के रूप में संबंधित विषय में 01 वर्ष का अनुभव। अनिवार्य |
फोरेंसिक मेडिसिन | S-08/62 | कुल पद-02 , अनारक्षित-01 , OBC-00 , SC-01 , ST-00 , EWS-00 | 1 . एम.डी.(फोरेन्सिक मेडिसिन) अथवा एम.सी.आई. द्वारा मान्य समकक्ष अर्हताएं ।अनिवार्य 2 . किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/संस्था से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर छात्र के रूप में जूनियर रेजीडेन्ट/रजिस्ट्रार/ डिमान्स्ट्रेटर/ ट्यूटर की हैसियत से तीन वर्ष का अध्यापन अनुभव।अनिवार्य |
मेडिकल गैस्ट्रोइन्ट्रोलाजी | ,S-08/63 | कुल पद-02 , अनारक्षित-01 , OBC-01 , SC-00 , ST-00 , EWS-00 | 1 . डी.एम. (मेडिकल गैस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी)/डी.एम. (गैस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी)/एम.डी. (मेडिसिन) अथवा एम.डी. (पीडियाट्रिक्स) के साथ गैस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी में 02 वर्ष का विशेष प्रशिक्षण।अनिवार्य |
आफ्थलमोलॉजी, | S-08/64 | कुल पद-02 , अनारक्षित-01 , OBC-01 , SC-00 , ST-00 , EWS-00 | 1 . एम0एस0 (आफ्थलमोलाॅजी)/एम0डी0 (आफ्थलमोलॉजी) अथवा एम.सी.आई. द्वारा मान्य समकक्ष अर्हताएं अनिवार्य 2 . किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय/ संस्था से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर छात्र के रूप में जूनियर रेजीडेन्ट/रजिस्ट्रार/डिमान्स्ट्रेटर/ट्यूटर की हैसियत से तीन वर्ष का अध्यापन अनुभव के साथ ही सीनियर रेजीडेन्ट के रूप में संबंधित विषय में 01 वर्ष का अनुभव। अनिवार्य |
कार्डियोलॉजी, | S-08/65 | कुल पद-04 , अनारक्षित-02 , OBC-01 , SC-00 , ST-00 , EWS-01 | 1 . डी0एम0 (कार्डियोलाॅजी) अथवा एम.सी.आई. द्वारा मान्य समकक्ष अर्हताएं। अनिवार्य |
प्लास्टिक सर्जरी, | S-08/66 | कुल पद-01 , अनारक्षित-00 , OBC-01 , SC-00 , ST-00 , EWS-00 | 1 . एम.सी.एच.(प्लास्टिक रीकन्स्ट्रक्टिव सर्जरी)/एम.सी.एच. (प्लास्टिक सर्जरी) अथवा एम.सी.आई. द्वारा मान्य समकक्ष अर्हताएं । अनिवार्य |
न्यूरोलॉजी, | S-08/67 | कुल पद-01 , अनारक्षित-00 , OBC-01 , SC-00 , ST-00 , EWS-00 | 1 . डी.एम.(न्यूरोलाजी) अथवा एम.सी.आई. द्वारा मान्य समकक्ष अर्हताएं अनिवार्य |
कार्डियक एनेस्थीसिया, | S-08/68 | कुल पद-01 , अनारक्षित-00 , OBC-00 , SC-01 , ST-00 , EWS-00 | 1 . एम.डी.(एनेस्थीसियोलाजी) के साथ कार्डियक एनेस्थीसियोलाजी में 02 वर्ष का विशेष प्रशिक्षण अनुभव अथवा एम.सी.आई. द्वारा मान्य समकक्ष अर्हताएं। अनिवार्य 2 . किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर छात्र के रूप में रेजीडेन्ट/रजिस्ट्रार/डिमान्स्ट्रेटर/ ट्यूटर की हैसियत से तीन वर्ष का शैक्षिक अनुभव। अनिवार्य |
फिजीसिस्ट, | S-08/69 | कुल पद-01 , अनारक्षित- , OBC- , SC-01 , ST- , EWS- | 1 . एम.एस.सी,(भौतिक विज्ञान) तथा इलेक्ट्रानिक्स के साथ भाभा इलेक्ट्रानिक रिसर्च सेन्टर से रेडिएशन फिजिक्स में डिप्लोमा अथवा एम.सी.आई. द्वारा मान्य समकक्ष अर्हताएं। अनिवार्य Preferential Qualification 1. पी0एच0डी0 की उपाधि। |
स्टेटिस्टिक एण्ड डेमोग्राफी (आब्स एण्ड गायनी विभाग), | S-08/70 | कुल पद-03 , अनारक्षित- , OBC-02 , SC-01 , ST- , EWS- | 1 . मान्यता प्राप्त कालेज/संस्थान से स्टेटिस्टिक में एम0एस0सी0 की डिग्री कम से कम द्वितीय श्रेणी में अथवा एम0एस0सी0 की उपाधि (गणित के साथ) जिसमें स्टेटेटिक्स का एक विशेष पेपर हो और डेमोग्राफी में आई0आई0पी0एस0 बाम्बे, आई0एस0आई0, कलकत्ता या अन्य किसी मान्यता प्राप्त संस्थान हिन्दुस्तान अथवा विदेश से डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। अनिवार्य |
केमिस्ट (फार्माकोलाजी विभाग), | S-08/71 | कुल पद-01 , अनारक्षित- , OBC- , SC-01 , ST- , EWS- | 1 . भारत में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से एम0एस0सी0 आर्गेनिक केमिस्ट्री अथवा विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री जिसे भारत में मान्यता प्रदान की गयी हो। अनिवार्य Preferential Qualification Details 1. सम्बन्धित विषय में पी0एच0डी0 की उपाधि। 2. शोध अनुभव एवं शोध पत्र प्रकाशन। |
एनाटमी, | S-08/72 | कुल पद-05 , अनारक्षित-02 , OBC-03 , SC- , ST- , EWS- | 1 . M.S. (Anatomy)/ M.D.(Anatomy)/M.B.B.S. with M.Sc. (Anatomy)/ M.Sc. (Med. Anatomy) with Ph.D. (Med. Anatomy)/ M.Sc.(Med. Anatomy) with D.Sc. (Med. Anatomy) अथवा एम.सी.आई. द्वारा मान्य समकक्ष अर्हताएं। अनिवार्य 2 . किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/संस्था से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर छात्र के रूप में जूनियर रेजीडेन्ट/रजिस्ट्रार/ डिमान्स्ट्रेटर/ ट्यूटर की हैसियत से तीन वर्ष का अध्यापन अनुभव। अनिवार्य |
माइक्रोबायोलॉजी, | S-08/73 | कुल पद-03 , अनारक्षित-02 , OBC-01 , SC- , ST- , EWS- | 1 . M.D. (Bacteriology)/M.D. (Microbiology)/M.B.B.S. with M.Sc. (Med. Bacteriology)/M.Sc.(Med. Microbiology) with Ph.D. (Med. Bacteriology)/M.Sc (Med. Bact.) with Ph.D.(Med. Bacteriology)/M.Sc (Med. Bacteriology) with D.Sc. (Med. Bacteriology)/ M.Sc. (Med.Microbiology) with Ph.D. (Med. Microbiology)/M.Sc.(Med. Microbiology) with D.Sc. (Med. Microbiology) अथवा एम.सी.आई. द्वारा मान्य समकक्ष अर्हताएं। अनिवार्य 2 . किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय/संस्था से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर छात्र के रूप में जूनियर रेजीडेन्ट/रजिस्ट्रार/डिमान्स्ट्रेटर/ट्यूटर की हैसियत से तीन वर्ष का अध्यापन अनुभव। अनिवार्य |
फार्माकोलॉजी, | S-08/74 | कुल पद-03 , अनारक्षित- , OBC-01 , SC-01 , ST- , EWS-01 | 1 . M.D.(Pharmacology)/ M.B.B.S. with Ph.D.(Med.Pharma-cology)/ M.Sc.(Med.Pharmacology) with Ph.D. (Med. Pharmacology)/M.Sc. (Med. Pharmacology) with D.Sc. (Med. Pharmacology) अथवा एम.सी.आई. द्वारा मान्य समकक्ष अर्हताएं। अनिवार्य 2 . किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/संस्था से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर छात्र के रूप में जूनियर रेजीडेन्ट/रजिस्ट्रार/ डिमान्स्ट्रेटर/ट्यूटर की हैसियत से तीन वर्ष का अध्यापन अनुभव। अनिवार्य |
फिजियोलॉजी, | S-08/75 | कुल पद-02 , अनारक्षित- , OBC-01 , SC- , ST- , EWS-01 | 1 . M.D. (Physiology)/ M.B.B.S. with M.Sc. (Physiology)/ M.Sc. (Med. Physiology) with Ph.D. (Med. Physiology)/ M.Sc. (Med. Physiology) with D.Sc. (Med. Physiology) अथवा एम.सी.आई. द्वारा मान्य समकक्ष अर्हताएं । अनिवार्य 2 . किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/ संस्था से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर छात्र के रूप में जूनियर रेजीडेन्ट/रजिस्ट्रार/ डिमान्स्ट्रेटर/ ट्यूटर की हैसियत से तीन वर्ष का अध्यापन अनुभव। अनिवार्य |
बायोकेमिस्ट्री, | S-08/76 | कुल पद-02 , अनारक्षित-01 , OBC- , SC-01 , ST- , EWS- | 1 . M.D (Biochemistry)/M.B.B.S with M.Sc. (Med. Biochemistry)/ M.Sc.(Med. Biochemistry) with Ph.D. (Med. Biochemistry)/ M.Sc.(Med. Biochemistry) with D.Sc. (Med. Biochemistry ) अथवा एम.सी.आई. द्वारा मान्य समकक्ष अर्हताएं।अनिवार्य2 . किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय/ संस्था से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर छात्र के रूप में जूनियर रेजीडेन्ट/ रजिस्ट्रार/ डिमान्स्ट्रेटर/ट्यूटर की हैसियत से तीन वर्ष का अध्यापन अनुभव।अनिवार्य |
आर्थोडोन्टिक्स (प्लास्टिक सर्जरी विभाग), | S-08/77 | कुल पद-01 , अनारक्षित- , OBC- , SC- , ST- , EWS-01 | 1 . संबंधित विशिष्टता में मान्यता प्राप्त परास्नातक डिग्री(एम0डी0एस0) अथवा एम.सी.आई. द्वारा मान्य समकक्ष अर्हताएं। अनिवार्य 2 . किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय/ संस्था से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर छात्र के रूप में जूनियर रेजीडेन्ट/रजिस्ट्रार/डिमान्स्ट्रेटर/ट्यूटर की हैसियत से तीन वर्ष का अध्यापन अनुभव के साथ ही सीनियर रेजीडेन्ट के रूप में संबंधित विषय में 01 वर्ष का अनुभव। अनिवार्य |
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का तरीका यहाँ क्लिक करे ।
एप्लीकेशन फॉर्म भरने का पूरा तरीका यहां क्लिक करे ।
महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
Uttar Pradesh Assistant Professor Online Form 2021 के लिए आवेदन 25 जून 2021 से 07 जुलाई 2021 के बीच में करे
आवेदन करने से पहले भर्ती की पूर्ण सूचना ऑफिसियल वेबसाइट से ले लें ।
जरुरी दस्तावेज जैसे मार्कशीट, पहचान पत्र, आधार कार्ड, पता विवरण की जाँच कर लें व् अपने साथ मौजूद रखे ।
सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी अपने पास मौजूद रखे ।
ऑनलाइन आवेदन करते समय जानकारी को सही तरह से भरे व फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार पुनः जांच कर लें ।
यदि आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है तो आवेदन शुल्क का भुगतान करे । यदि आवेदन शुल्क नहीं दिया गया तो आपका फॉर्म पूरा नहीं हुआ है ।
यदि आवेदन शुल्क शून्य है तब भी पेमेंट स्टेटस की जाँच कर लें ।
फाइनल सबमिट किये गए आवेदन का एक प्रिंट आउट ले लें व अपने साथ सुरक्षित रखे ।
महत्वपूर्ण लिंक्स
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करे ।
परीक्षा फीस अदा करने के लिए यहां क्लिक करे ।
फ़ाइनल फ्रॉम सबमिट करने के लिए यहां क्लिक करे ।
होम पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करे ।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करे ।
Telegram ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करे ।
[…] Uttar Pradesh Assistant Professor Online Form 2021 (UPPSC) […]