उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (UPBOCW) का मुख्य उद्दयेश शोषित और गरीब परिवारों को सहायता और उनकी कार्यदशाओं में आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है | इस ऑनलाइन पोर्टल का मुख्य उद्दयेश राज्य के गरीब परिवारों ऑनलाइन सुविधा प्राप्त करवाना है | राज्य सरकार द्वारा इस पहल की शुरुवात गरीब परिवारों को सीधे आर्थिक लाभ पहुचाने की है| आइये आगे जानते है की इस ऑनलाइन पोर्टल की मदद से कौन कौन से लाभ या कौन कौन सी योजनाओ के लिए आप आवेदन कर सकते हैं | www.upbocw.in
Read more:- उत्तर प्रदेश सामूहिक विवाह योजना
सुविधाएँ /लाभ (UP labour card benefits)
- इस पोर्टल की मदद से मजदूर वर्ग के व्यक्ति श्रमिक कार्ड (shramik card) के लिए आवेदन कर सकते हैं |
- गरीब परिवारों को आवास योजना (UP awas yogna) के अंतर्गत पक्के मकान के लिए परिवार के मुखिया द्वारा आवेदन किया जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत 1 लाख तक का लाभ मिल सकता है |
- इस पोर्टल के माध्यम से परिवार में बेटी के जन्म पर 12 हज़ार रूपए तथा बेटे के होने पर 10 हज़ार रूपए की मदद मिल सकती है | इस योजना का नाम मातृत्व हितलाभ
- यहाँ पर परिवार बालिका कल्याण योजना (balika kalyan yojna ) के अंतर्गत अपना पंजीकरण करवा सकता है जिसमे परिवार में जन्मी पहली बालिका को लाभ मिलेगा |
- यहाँ पर गरीब परिवारों को सौर ऊर्जा सहायता योजना (saurya urja sahayta yogna ) के अंतर्गत भी आवेदन कर सकते है |
- इस ऑनलाइन पोर्टल पर आप अन्य कई और योजनाओ के लिए भी आवेदन कर सकते है जिसमे गंभीर बिमारी सहायता योजना (गंभीर बीमारी योजना ), मेधावी छात्र योजना (मेधावी छात्र योजना ), आवासीय विद्यालय योजना (आवासीय विद्यालय योजना ) साईकिल सहायता योजना (cycle sahayta yogna ) ,पेंशन योजना (pension yojna ) ,शिशु हितलाभ योजना (sishu hitlaabh yogna )तथा अन्य कई योजनाए के लिए आवेदन किये जा सकते है | आइये आगे जानते हैं इन सुविधाओं के लिए आपके पास श्रमिक कार्ड (shramik card /labour card )होना अनिवार्य है |
UP shramik card / labour card के लिए क्या पात्रता चाहिए (Majduri card eligibility )
उत्तर प्रदेश मजदूरी कार्ड के लिए निम्न्लिखित पात्रता होना आवश्य है
- UPBOCW पर श्रमिक कार्ड ( shramik card )के आवेदन के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए |
- आवेदक किसी अन्य सरकारी सहायता प्राप्त या सरकारी विभाव में कार्यरत नहीं होना चाहिए |
- आवेदक द्वारा श्रमिक कार्ड पर एक वर्ष में कम से कम 90 दिन काम किया होना चाहिए |
- आवेदक के पास पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड होना अनिवार्य है और इसके साथ ही साथ बैंक खाता और उसकी पासबुक भी होना अनिवार्य है |
- आवेदक को स्वघोषणा पत्र या नियोजन प्रमाण पत्र भी आवेदन के दौरान चाहिए होगा |
UPBOCW पोर्टल पर श्रमिक कार्ड (labour card ) के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है |
- carpentar /बढई का काम करने वाले
- plumber /नलसाज़ का कार्य करने वाले
- राजमिस्त्री का कार्य करने वाले
- लोहार या हतोड़ा चलाने वाले
- पत्थर तोड़ने का काम करने वाले
- चौकीदारी करने वाले
- भवन निर्माण के आधीन मजदूरी का कार्य करने वाले
- इट निर्माण का कार्य करने वाले
- पोलिश का कार्य करने वाले
- दरवाजों और खिड़की का कार्य करने वाले
- चूना बनाने का कार्य करने वाले
- पुताई करने वाले
UPBOCW श्रमिक कार्ड के आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज :-
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक पासबुक
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज के फोटो
- परिवार के सभी मेम्बरों का कोई ID (आधार या पहचान पत्र )
- भामाशाह कार्ड
UPBOCW UP shram vibgah application / UP labour card application /UP labour card registration
Majdur card या labour card कार्ड के एप्लीकेशन के लिए सबसे पहले आपको upbocw.in वेबसाइट पर जाना होगा तथा होम पेज पर ही आपको Labour registration application के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | इसके बाद जो नया पेज खुलेगा उसमे आपको अपने दस्तावेजों के हिसाब से सारी जानकारी भरनी होगी तथा संशोधन बटन पर क्लिक करना होगा |
इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किये गए नंबर पर OTP आएगा उसको दर्ज करना होगा और उसके बाद आपको अपने सारे दस्तवेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा | इसके आखिरी चरण में आपको पेमेंट पेज खुलेगा जिसपर आप विभिन्न माध्यमों से पेमेंट कर सकते हैं |
UP labour card renewal application / नवीनीकरण आवेदन
नवीनीकरण के लिए सबसे पहले आपको upbocw.in पर जाना होगा तथा उसके बाद ‘श्रमिक नवीनीकरण आवेदन” पर क्लिक करना होगा | इसके बाद एक नए पेज पर आपको अपना पंजीयन संख्या दर्ज करके सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर नए पेज पेज साड़ी जानकारी दर्ज करने के बाद submit बटन पर क्लिक करना होगा |
UPBOCW application status / labour card आवेदन की स्थिति कैसे देखें
सबसे पहले वेबसाइट पर जाने के बाद तथा होम पेज पर ‘श्रमिक‘ विकल्प चुनते ही ‘पंजीयन की स्थिति’ का चयन करके और उसके बाद पूँछी गयी जानकारी डालने के बाद आप अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं |
अन्य जानकारी
आपकी सूचना के लिए बता दे की अब आप UPBOCW ka andriod application भी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं| इसके लिए आपको वेबसाइट के होमपेज UPBOCW android application download का ऑप्शन चयन करके मोबाइल एप्लीकेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं जो की आपके काम को और आसान बनाएगा |
[…] […]
[…] Read More – श्रम विभाग आवेदन […]
[…] उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पंजीकरण के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें। […]