उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना केसेस के काम होने के बाद से कुछ ज्यादा ही एक्टिव दिखाई पद रही है जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एक के बाद एक योजनाएं लांच करने में लगे हुए। लगभग हर दशवे दिन किसी नए प्रोजेक्ट का लोकार्पण या शिलान्याश किया जा रहा है। इस समय उत्तर प्रदेश इलेक्शन 2022 की वजह से भी योगी सरकार अपने पूरे जोर से काम करने में लगी हुई है। इसी सप्ताह उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी प्रोत्साहन राशिउत्तर प्रदेश फ्री टेबलेट योजना के लांच करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना लांच कर दी है। उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण विकास को और अधिक गति प्रदान करना है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के गाँव में अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने पर जोर दिया जायेगा।

उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना के तहत उत्तर प्रदेश के आम नागरिक सीधे तौर पर ग्रामीण विकास में हिस्सेदार बन सकेंगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा की जो भी विकाश कार्य मातृभूमि योजना उत्तर प्रदेश के तहत किये जाएंगे उसमे लागत की 50% रकम उत्तर प्रदेश सरकार देगी व 50% रकम आम भागीदार देंगे। अगर सम्बंधित व्यक्ति चाहे तो परियोजना का नाम अपने परिवारजन आदि के नाम पर कर सकेगा व योजना का पूरा लाभ ले सकेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम विकास विभाग व पंचायती राज विभाग को यूपी मातृभूमि योजना की औपचारिक शुरुआत के लिए विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना क्या है ?

प्रदेश सरकार की तरफ से ग्राम विकास के लिए ये एक नयी पहल है। इस मातृभूमि योजना के तहत समाज के साधन संपन्न लोग और सरकारी मदद से गाँव को लाभ पहुंचाने के मुहीम शुरू की जायेगी। जिस से विकास कार्यो को और ज्यादा प्रगति मिल सकेगी व एक अन्य पार्टी के प्रतच्छ मौजूद्गी की वजह से पैसे की हेर फेर संभव नहीं हो सकेगी।

क्या क्या विकास कार्य मातृभूमि योजना में संभव है ?

मातृभूमि योजना 2021 के अनुसार गाँव में

  • स्वस्थ केंद्र
  • आंगनवाड़ी
  • पुस्तकालय
  • स्टेडियम
  • व्यायामशाला
  • ओपन जिम
  • पशु नस्ल सुधार केंद्र
  • फायर सर्विस स्टेशन
  • स्मार्ट विलेज के लिए सीसीटीवी
  • अंत्योष्टि स्थल का विकास
  • सोला लाइट लगाना
  • सीवरेज के लिए एसटीपी प्लांट लगाना

इन सभी कार्यो में सामान लोगों की भागीदारी हो सकती है। परियोजना के अनुसार लागत का आधा हिस्सा सरकार देगी व संभावित पार्टी योजना का आधा खर्च उठा कर योजना का पूरा लाभ ले सकती है। यूपी सरकार ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने पर ख़ासा जोर दे रही है।

2 thought on “उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना : गाँव में बुनियादी विकास”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *