दीक्षा ऐप शिक्षा मंत्रालय की एक बेहतरीन पहल है इसे NCERT के द्वारा संचालित किया जा रहा है व छत्रों को टेक्नोलॉजी बेस्ड शिक्षा प्रदान करने का मुख्य जरिया बनी हुई है। Diksha App शिक्षक व छात्र दोनों के ही बीच में शिक्षा के आदान प्रदान का ब्रिज बानी हुई है। यह ऐप छात्रों को पढ़ने में मददगार साबित हो रही है साथ ही साथ ये शिक्षकों को भी मदद कर रही ऐसा कंटेंट जानने के लिए जो सीधा इंडस्ट्री एक्सपर्ट के द्वारा बनाया गया है। बीते समय से शिक्षा ऐप में शिक्षकों की भी ट्रेनिंग चल रही जिस से उन्हें अनुभव प्राप्त करने में अच्छी खासी मदद हो रही है। इस आर्टिकल में हम Diksha App Download व लॉगिन करने का पूरा तरीका बताएँगे जिस से नए छात्रों या शिक्षक को कोई भी मुश्किल का सामना न करना पड़े।

Diksha App Download

Contents

Diksha App Download

दीक्षा ऐप को डाउनलोड करने का तरीका

  • सबसे पहले Diksha App Download की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए या फिर आप गूगल में दीक्षा ऐप सर्च भी कर सकते है या फिर दिए गए लिंक पर क्लिक करें और आप दीक्षा ऐप की वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे LINK
  • इसके बाद आप GET APP पर क्लिक करें जो आपके सामने एक नया पेज खोल देगा।
  • इस नए पेज में अलग अलग डिवाइस टाइप दिए गए होंगे जिसमे से आपको अपना डिवाइस टाइप सेलेक्ट करना होगा।
  • जैसे ही आप अपना डिवाइस टाइप सेलेक्ट करेंगे आप Diksha App Download के पेज पर पहुँच जाएंगे जहां से आप दीक्षा ऐप अपनी डिवाइस में डाउनलोड कर सकते है।

Diksha App Android

दीक्षा ऐप को अपनी एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए आप इसे सीधे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

डाउनलोड करने का लिंक

गवर्नमेंट द्वारा संचालित दीक्षा ऐप को https://diksha.gov.in से भी एक्सेस किया जा सकता है। Dikhsa App PC login के जरिये इस वेबसाइट से दीक्षा ऐप पर आप लॉगिन कर अपना अकाउंट एक्सेस कर सकते है।

Diksha App Login

दीक्षा ऐप में लॉगिन करने के लिए आपको निम्नलिखित में से कोई एक चाहिए होगा।

एक ईमेल आईडी या

एक मोबाइल नंबर या

एक गूगल अकाउंट या

एक स्टेट सिस्टम अकाउंट

लॉगिन करने से पहले आप दीक्षा ऐप में रजिस्टर होने जरुरी है। रजिस्टर करने का तरीका नीचे दिया गया है।

दीक्षा ऐप में लॉगिन कैसे करें / How to login in Diksha App

  1. ईमेल से लॉगिन करने का तरीका

    दीक्षा की वेबसाइट पर जाए व प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें।

  2. लॉगिन बटन

    एक नया मेनू खुलेगा जिसमे आपको लॉगिन पर क्लिक करना है।

  3. लॉगिन डिटेल्स

    इसके बाद अपनी लॉगिन डिटेल्स भरे जैसे की लॉगिन id व अपना पासवर्ड और लॉगिन पर कलसिक कर दें। आपका लॉगिन हो जाएगा।

मोबाइल नंबर से लॉगिन करने के लिए भी बिलकुल यही तरीका है बस आपको ईमेल की जगह अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा।

गूगल अकाउंट से या स्टेट सिस्टम अकाउंट से लॉगिन करने के लिए आपको ऊपर दी गयी दो स्टेप तक फॉलो करना होगा उसके बाद आपके लिए Sign in with Google का ऑप्शन आएगा जिस पर क्लिक कर व अपना अकाउंट सेलेक्ट कर आप आसानी से लॉगिन कर सकते है।

स्टेट सिस्टम अकाउंट के लिए login with state system सेलेक्ट करे व अपनी एंट्री भरे आपका लॉगिन हो जाएगा।

Diksha App Register

  • Diskha App की वेबसाइट पर जाए व प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लॉगिन पेज खुलेगा जिसमे register new के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपनी जन्म तिथि भरे
  • इसके बाद मोबाइल नंबर या ईमेल में से एक को चुने।
  • अपना नाम व मोबाइल नंबर भरे। अगर ईमेल चुना है तो ईमेल भरे
  • अपना पासवर्ड भरे व दोबारा पासवर्ड कन्फर्म करें।
  • टर्म्स एंड कंडीशन के बॉक्स पर चेक करें व रजिस्टर की बटन पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर पर भेजा गया या ईमेल पर भेजा गया OTP भरे व सबमिट पर क्लिक करें।

Diksha App FAQs

क्या Diksha App IOS पर मौजूद है।

नहीं

क्या Diksha App PC मौजूद है।

हाँ आप https://diksha.gov.in/getapp/ पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते है।

क्या दीक्षा अप्प सभी टीचर और स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य है।

हाँ

महत्यपूर्ण लिंक्स

UPNaukari के होमपेज पर काने के लिए यहां क्लिक करें।

Diskha के पोर्टल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

उत्तर प्रदेश के बारे में ट्रेंडिंग जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *