Contents

Transfer Primary Teacher UP: Uttar Pradesh Basic Shiksha Parishad Primary Ka Master

उत्तर प्रदेश सकरार के बेसिक शिक्षा परिषद् ने हाल में एक बैठक की थी। इस बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के कई बरिष्ठ मंत्री व अधिकारी शामिल हुए थे। साथ ही साथ बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डा. सतीश चंद्र द्विवेदी व बसी शिक्षा से सम्बंधित ही कई अधिकारी भी इस बैठक का हिस्सा बने। इस बैठक कई में उत्तर प्रदेश में Basic Shiksha Parishad से सम्बंधित कई महत्यपूर्ण विचार साझा किये गए। ऐसी बैठक में Transfer Primary Teacher UP के विषय पर भी गंभीर चर्चा हुई व कई संतोषजनक फैसले भी लिए गए। यह बैठक 07 अगस्त 2021 को संपन्न हुई व उस से सम्बंधित जरुरी फैसले यहां उपलब्ध कराये गए है।

छात्र छात्राओं के लिए

छात्र छात्राओं को वितरित की जाने वाली यूनिफार्म , स्कूल बैग आदि की धनराशि अब उनके माता पिता या अभिभावक के खातों में डी बी टी के जरिये ट्रांसफर की जायेगी।

टेबलेट के सम्बन्ध में

राज्य मंत्री का कहना है की टेबलेट क्रय की प्रक्रिया में किसी भी तरह की प्रगति न हो पाने की वजह से अब इस प्रक्रिया को दुबारा नए सिरे से शुरू किया जाए। इस सम्बन्ध में IIT Kanpur की मदद भी ली जायेगी।

मृतक आश्रित नियुक्ति

इस सम्बन्ध में पत्रावली मांगी गयी है व जल्द ही पत्रावली मिलने पर इसे मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

Primary Teacher Transfer UP

जनपद के अंदर ट्रांसफर

इस सम्ब्नध में उक्त प्रक्रिया दो चरणों में संपन्न की जाने का प्रस्ताव है। प्रथम चरण में अगस्त माह में ही प्राप्त आवेदनों के आधार पर अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किया जाये। द्वितीय चरण में नियमावली में प्रस्तावित संसोधनो पर माननीय मंत्री परिषद के अनुमोदन के बाद समायोजन किया जाए।

ट्रांसफर की प्रक्रिया

अंतर जनपदीय ट्रांसफर की प्रक्रिया ऑनलाइन सम्पादित की जायेगी , परन्तु विशेष परिस्थिति में मुक्यमंत्री जी की अनुमति से इसे ऑफलाइन भी किया जा सकेगा।

महत्यपूर्ण लिंक्स

UPNaukari के होम पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

07 अगस्त 2021 से सम्बंधित सभी नोटिस डाउनलोड करने के लिए यहा क्लिक करें। -1- -2- -3-

उत्तर प्रदेश से सम्बंधित और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *