केंद्र सरकार द्वारा हर वर्ष मनरेगा व अन्य विकास कार्य व सरकारी स्कीम्स के तहत ग्राम पंचायतों को लाखों रूपए भेजा जाता है। ये सारा पैसा ग्राम वासियों के लिए होता है व उनके जीवन स्तर को अच्छा बनाने के लिए ही इस पैसे का इस्तेमाल किया जाना चाहिए पर कई ग्राम पंचायत में ये पैसा ग्राम सरपंच व अन्य अधिकारी मिल बाँट कर गायब कर देते है। जिससे ग्रामीण लोग जिनको सुविधाएं मिलनी चाहिए थी वो वंचित रह जाते है। इस सरकारी पैसे पर केवल और केवल गाँव वालों का ही अधिकार है पर ये पैसा गलत तरीके से ग्राम सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, मेठ आदि गायब कर देते है या फिर फ़र्ज़ी एंट्री कर ज्यादा पैसा सरकार से निकाल लेते है। इस लिए हर एक ग्राम वासी का ये दायित्व है वो इस सरकारी पैसे के बारे में समय समय पर जानकारी लेता रहे और ग्राम सरपंच व अन्य गाँव वालों को भी इसके बारे में बताता रहे ताकि किसी भी सरकारी पैसे की चोरी न हो पाए व ग्रामीण जीवन को बेहतर बनाने के लिए जो प्रयास किये जा रहे है वो सफल हो सके। कैसे आप ग्राम पंचायत मनरेगा का कार्य व सरकार द्वारा दिए गए पैसे को देख सकते है ये इस आर्टिकल में आपको सिखाया जायेगा।
ग्राम पंचायत मनरेगा का कार्य कैसे चेक करें ?/ How to check gram panchayat work details ? @mnrega.nic.in
इस आर्टिकल में आपको ग्राम पंचायत को सरकार द्वारा भेजा गया पैसा चेक करने का तरीका बताया जायेगा जिससे आप अपनी ग्राम पंचायत में सरकार द्वारा करवाए कार्यों पर नजर रख सकेंगे। इस तरीके से आप सरकारी पैसे की चोरी होने से रोक सकेंगे। Egramswaraj के तहत gram panchayat में भेजा गया सारा पैसे अगर ग्रामवासियों की नजर में होगा तो ग्राम सरपंच व अन्य अधिकारी इस पैसे की चोरी नहीं कर पाएंगे और आपके गांव को लाभ भी पहुंचेगा।
- सबसे पहले गूगल पर जाकर mnrega टाइप करें या फिर नीचे दी गयी वेबसाइट कर भी क्लिक करे सकते है।
- उसके बाद आपको दिखाई गयी वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
जब आप दी गयी वेबसाइट पर पहुँच जाए तो आपको फिर अपने प्रदेश या स्टेट का चुनाव करना होगा।
ऊपर दिखाए गए फोटो से आप ये समझ सकते है की आपको स्टेट का चुनाव कहाँ से करना होगा। जब आप दिखाई गयी बटन पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा जहां सभी राज्यों की लिस्ट होगी व आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना होगा उस लिस्ट में से।
मान लेते है की आपके प्रदेश का नाम अभी उत्तर प्रदेश है। जब आप उत्तर प्रदेश पर क्लिक करेंगे तो आपको एक नए पेज पर ले जाएगा आप लेफ्ट साइड से ये चेक कर सकते है की आपने सही राज्य चुना है या नहीं।
बायीं तरफ दी गयी जिलों की लिस्ट आपको ये बता देगी की आपने सही राज्य का चुनाव किया है या नहीं। चेक करने के बाद आप दिखाई जगह क्लिक करना होगा जिसका सेक्शन नाम है पारदर्शिता और जवाब देहि। इस सेक्शन में आपको कार्य पर क्लिक करना होगा।
जब आप कार्य पर क्लिक करेंगे तब एक लिस्ट खुलेगी जिसमे सभी जिलों का नाम होगा इस लिस्ट में से आपको अपने जिले को चुनने है।
इसके बाद एक और सामान ही लिस्ट खुलेगी जिसमे आपके जिले के सभी ब्लॉक का नाम होगा। जिसमे आपको अपने ब्लॉक का नाम चुनना है।
इसके बाद एक बार सामान लिस्ट खुलेगी जिसमे आपके ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों का नाम दिया गया होगा। जिसमे से आपको अपनी ग्राम पंचायत का नाम चेक करना है व दायी तरफ / राइट साइड स्क्रॉल करते जाना है। जिससे आप आपकी ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्यों के नंबर पर पहुँच जायेंगे।
जब आप इन नंबर पर क्लिक करेंगे तो एक पूरी लिस्ट खुल जाएगी जो आपको दिखाएगी आपके ग्राम पंचायत में हो रहे व पूरे हुए विकास कार्यों को।
अगर हम ऊपर दिया गया प्रोसीजर फॉलो करके उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के लालगंज ब्लॉक के इटैला ग्राम पंचायत का चुनाव करते है तो ये डाटा आपको कुछ इस तरह से दिखाई देगा।
यहां आपको ग्राम पंचायत द्वारा करवाय गया सभी कार्य डिटेल में मौजूद मिलेगा साथ सरकार द्वारा दी गयी धनराशि का भी सही विवरण यहां मिल जायेगा।
e gram swaraj व e gram panchayat आदि कई वेबसाइट ग्रामीण विकास को देख कर ही बनायीं गयी है। पर जानकारी के आभाव में आपके गाँव के विकाश के लिए दिया गया पैसा गलत तरह से इस्तेमाल किया जाता है। आप इस आर्टिकल से अपने gram panchayat work details को जान सकते है।
महत्यपूर्ण लिंक्स
UPnaukari के होम पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। mnrega की वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें। मनरेगा में अपने सीधा अपने प्रदेश के चुनाव के लिए यहाँ क्लिक करें। e gram swaraj के पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें। UPnaukari की टेलीग्राम चैंनले ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें। उप्र खसरा खतौनी के बारे में जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। |
[…] मनरेगा का कार्य देखें के लिए आप यहां क्लिक कर सकते है। […]