IDBI बैंक लिमिटेड ने ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी किया है एग्जीक्यूटिव पोस्ट की भर्ती के लिए। IDBI Bank Executive Recruitment 2021 के नोटिफिकेशन के जरिये बैंक ने मौजूद वैकेंसी के बारे में अवगत करवाया है। बIDBI बैंक ने अपने नोटिफिकेशन ने ये भी बताया की इस भर्ती से सम्बंधित नोटिफिकेशन IDBI बैंक की सखाओं में भी लगाया जायेगा। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस है और 3 वर्ष के कॉन्ट्रैक्ट के बाद अस्सिटेंट मैनेजर का पद दिया जाएगा जिसके लिए पहले एक परीक्षा पास करनी पड़ेगी। जो भी अभ्यार्थी बैंकिंग जॉब्स के लिए इच्छुक है वे यह आर्टिकल ध्यान पूर्वक पढ़े।

Contents

IDBI Bank Executive Salary

IDBI बैंक ने एग्जीक्यूटिव पद के लिए की जा रही भर्ती का सैलरी स्ट्रक्चर सामने रख दिया है। इस भर्ती में सफल होने पर पहले वर्ष में 29000 प्रतिमाह के हिसाब से एक वर्ष के लिए दिए जाएंगे। दूसरे वर्ष में 31000 रूपए प्रतिमाह के हिसाब से एक वर्ष के लिए दिए जायेंगे। तीसरे साल में 34000 रूपए प्रतिमाह के हिसाब से एक वर्ष के लिए दिए जायेंगे। तीन वर्ष पूरे होने पर एक टेस्ट लिया जायेगा जिसमे उत्तीर्ण होने पर असिस्टेंट मैनेजर का पद मिलेगा और सैलरी भी उसी हिसाब से दी जाएगी।

महत्यपूर्ण तिथि

आवेदन शुरू होने की तिथि 04 अगस्त 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2021
एग्जाम शुल्क भरने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2021
CBT एग्जाम की तिथि 05 सितम्बर 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि अघोषित

आवेदन शुल्क

सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग / EWS 1000 रूपए
अनुसूचित जाती व जनजाति 200 रुपए

एग्जाम फीस पेमेंट किसी भी ऑनलाइन माध्यम से किसी जा सकता है। जैसे की डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग , UPI या फिर ऑफलाइन मोड से जैसे की इ चालान। इ चालान को किसी भी IDBI बैंक की सखा में जमा कराया जा सकता है।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु 20 वर्ष
अधिकतम आयु 25 वर्ष

IDBI Bank Vacancy

IDBI Bank Executive Recruitment 2021 के लिए कुल खाली पदों की संख्या 920 है।

पद की केटेगरी पदों की संख्या
UR
EWS 92
OBC 248
SC 138
ST 69
Total 920

Qualification / पात्रता

IDBI Bank recruitment के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त संसथान से ग्रेजुएशन की डिग्री मिनिमम 55 % अंकों के साथ होना अनिवार्य है। अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति व शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए ये लिमिट 50 % की है।

जिन अभ्यर्थियों को CGPA/SGPA/OGPA/GPA मिले है उन्हें अपने GPA के अनुसार परसेंटेज में कन्वर्ट करना पड़ेगा।

IDBI बैंक में अप्लाई कैसे करें

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को IDBI Bank की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट नीचे दी गयी है पहले पूरा तरीका पढ़ लें।
  • वेबसाइट पर जाकर “Careers/Current Openings” पर जाना होगा।
  • उसके बाद Recruitment of Executive on Contract 2021 पर जाना होगा।
  • उसके बाद APPLY Online पर क्लिक करना होगा।
  • Click Here For New Registration पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद अपने बारे में कुछ जानकारी भरनी होगी।
  • जिसके बाद एक प्रोविशनल नंबर व पासवर्ड जेनरेट होगा जिसे सेव करना होगा।
  • अगर अभ्यर्थी एक बार में फॉर्म पूरा नहीं भर पाता है तो वो save एंड next तब पर क्लिक कर सकता है।
  • जिसके बाद आपको अपने बारे में पूरी जानकारी भरनी होगी जैसे की पिता का नाम , निवास आदि।
  • फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार उसे जाँच लें क्यूंकि जरुरी नहीं है की ये फॉर्म करेक्शन के लिए दोबारा खोला जाए।
  • कम्पलीट रजिस्ट्रेशन के बाद पेमेंट पेज पर पहुंचा दिया जाएगा जहां आपो पैमेंट फइलल करने का ऑप्शन चुनना होगा।
  • पेमेंट सक्सेसफुल होने पर अपना पेमेंट रशीद का व प्रिंट आउट फॉर्म का एक कॉपी अपने पास मौजूद रखे।

IDBI बैंक सिलेबस

IDBI बैंक के लिए रीजनिंग, इंग्लिश व क्वॉन्टिटेविवे एप्टीटुड (Quant) ही एग्जाम में पूँछी जायेगी।

IDBI बैंक के पेपर पैटर्न में तीनो विषय 50 – 50 -50 मार्क्स के आएंगे।

पेपर 90 minute का होगा जिसमे कुल 150 सवाल पूंछे जायेंगे।

महत्यपूर्ण लिंक्स

UPnaukari के होम पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

IDBI बैंक के website पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

IDBI Bank Executive Recruitment 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें।

नोटिफिकेशन दोनवलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

UPnauakri का टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अन्य ग्रेजुएशन के जॉब्स के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
One thought on “IDBI Bank Executive Recruitment 2021: Bank Jobs”
  1. […] jalshakti मिशन से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे। होम पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करे। upnaukari के टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें। उत्तर प्रदेश सरकार की नयी वैकेंसी के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करे। प्रदेश सरकार के बारे में तजा खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें। NEEPCO Engineering, Diploma vacancy के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।IDBI Bank वेकन्सी के लिए यहां क्लिक करें। […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *