Contents

भारतीय डाक में निकली बम्पर भर्ती , सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका Indian Post

भारतीय डाक ने 2000 भर्ती इंडियन पोस्ट 2021 के लिए निकाली है। जिसके लिए इंडियन पोस्ट रिक्रूटमेंट 2021 का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। यह भर्ती कुल 2357 पदों के लिए की जानी है। इंडियन पोस्टल सर्विसेज ने ये भर्ती ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर निकाली है। भारतीय डाक विभाग ये सभी भर्ती पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्किल में करने वाला है। भारतीय पोस्ट की इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी के लिए आर्टिकल पूरा पढ़े क्यूंकि आर्टिकल में इंडियन पोस्ट एलिजिबिलिटी , इंडियन पोस्ट ऐज क्राइटेरिया आदि के बारे में बताया गया है। सरकारी जॉब पाने का ये एक बेहतरीन अवसर है। @appost.in

इंडियन पोस्ट 2000 भर्ती

संस्था का नाम इंडिया पोस्ट
भर्ती एग्जाम का नाम इंडियन पोस्ट रिक्रूटमेंट 2021 फॉर ग्रामीण डाक सेवक
पद ग्रामीण डाक सेवक
भर्ती टाइप अस्थायी / टेम्पररी
भर्ती केटेगरी गवर्नमेंट जॉब्स

ग्रामीण डाक सेवक सैलरी

भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के सरकारी पद के लिए के लिए जो सैलरी निर्धारित की है वो 10000 रूपए प्रतिमाह से लेकर 12000 रूपए प्रतिमाह की है।

ग्रामीण डाक सेवक के पद पर वेस्ट बंगाल पोस्टल सर्किल में कुल 2357 अब्यर्थीयों की जरुरत है। इसकी केटेगरी वाइज लिस्ट नीचे मौजूद है।

केटेगरी कुल भर्ती
EWS192
OBC496
PWD-A07
PWD-B25
PWD-C23
PWD-DE06
SC487
ST120
UR1001

इंडियन पोस्टल सर्विस एलिजिबिलिटी

ग्रामीण डाक सेवक (GDS ) के पद पर इंडियन पोस्ट रिक्रूटमेंट २०२१ के तहत आवेदन करने की एलिजिबिलिटी यहां दी गयी है।

भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th कक्षा का सर्टिफिकेट व मैथ्स में उत्तीर्ण।

वेस्ट बंगाल सर्किल के लिए स्थानीय भाषा से अवगत। वेस्ट निगल सर्किल के लिए स्थानीय भाषाओँ की सूचि –

  • नेपाली / बंगाली दार्जीलिंग पोस्टल डिवीज़न के लिए
  • बंगाली पूरे पश्चिम बंगाल के लिए दार्जीलिंग को छोड़कर
  • नेपाली गटा (गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन)के अंतर्गत आने वाले पोस्ट ऑफिस के लिए।
  • हिंदी/इंग्लिश अंडमान एंड निकोबार आइलैंड के लिए।
  • नेपाली/इंग्लिश सिक्किम एरिया के लिए।

ग्रामीण डाक सेवक ऐज लिमिट

ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए ऐज लिमिट 18 बर्ष से लेकर 40 वर्ष तक निर्धारित की गयी है। इस भर्ती में फ्रेशर्स भी अप्लाई कर सकते है।

भारतीय सरकार के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जायेगी।

ग्रामीण डाक सेवक चयन प्रक्रिया / Gramin Dak Sevak Selection Process

ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए सिलेक्शन मेरिट के बेसिस पर किया जाएगा। अभ्यर्थियों की कक्षा 10 के अंकों में अद्धर पर मेरी लिस्ट बनायीं जायेगी। सबसे ज्यादा अंकों के अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

ग्रामीण डाक सेवक एप्लीकेशन फीस

2000 भर्ती इंडियन पोस्ट में ग्रामीण डाक सेवक के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क 100 रुए का देना होगा। महिला अभ्यार्थी व अनुसूचित जाती या जनजाति के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

2000 भर्ती इंडियन पोस्ट इम्पोर्टेन्ट डेट्स

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि 20/07/2021
आवेदन शुरू होने की तिथि20/07/2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि 19/08/2021
एग्जाम की तिथि अघोषित

महत्यपूर्ण लिंक्स

Upnaukari के होम पेज पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

इंडियन पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक का ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

इंडियन पोस्ट / भारतीय डाक की वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

upnaukari के टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

सरकारी जॉब्स के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *