Contents

Allahabad High Court Clerk Vacancy 2021 Government Job @jobalert

अलाहबाद हाई कोर्ट ने प्रयागराज व लखनऊ बेंच के लिए ट्रेनी पदों के लिए नयी वैकेंसी की घोषणा की है। Allahabad High Court Clerk Vacancy 2021 के लिए फॉर्म भी जारी कर दिए गए है। आवेदन करने का फॉर्म अलाहबाद कोर्ट की ऑफिसियल वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है। अलाहबाद की ऑफिसियल वेबसाइट पर यहां क्लिक कर सकते है पर आवेदन करने से पहले पूरा आर्टिकल पढ़ ले।

आवेदन केवल Law Clerk (Trainee ) पद के लिये ही मंगाए गए है। Allahabad Law Clerk Vacancy पर सेलेक्ट होने के बाद की सैलरी 15000 रूपए प्रति माह होगी।

सभी पदों की संख्या 94 है।

Qualification / पात्रता

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ में तीन साल की प्रोफेशनल डिग्री या फिर पांच वर्ष का इंटेग्रेटेड डिग्री।

आवेदन केवल उन्ही छत्रों का मान्य होगा जिन्होंने अभी तक प्रैक्टिस शुरू नहीं की है। जो छात्र 2020 -2021 में परीक्षा देकर फाइनल ईयर के परिणाम का इंतजार कर रहे ही उनको आवेदन करने का मौका मिलेगा।

जिन छात्रों ने 55 % से कम अंक हाशिल किये है उनका आवेदन मान्य नहीं होगा ।

अभ्यर्थी को Data Entry, Word Processing, Computer Operations जानकारी होनी चाहिए।

महत्यपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरु करने की तिथि 19 जुलाई 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2021
फीस पे करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2021
परीक्षा तिथि अघोषित
एडमिट कार्ड अघोषित

आवेदन शुल्क

सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग / EWS 300 रूपए
अनुसूचित जाती व जनजाति 300 रूपए

फॉर्म कैसे भरे

Allahabad High Court Clerk Recruitment 2021 के लिए फॉर्म भरने के दो तरीके है।
पहला तरीका की आप अलाहबाद हाई कोर्ट की प्रयागराज या लखनऊ बेंच से 300 रूपए का फॉर्म ले व भरें।
दूसरा तरीका की आप अलाहबाद हाई कोर्ट की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करे व उसके बाद उसका डिमांड ड्राफ्ट बनवाये।

डिमांड ड्राफ्ट इन फेवर ऑफ़ की स्थान पर भरना होगा Registrar General , High Court of Judicature at Allahabad

भरा हुआ फॉरम भेजने का पात भी ऊपर वाला ही रहेगा।

इस vacancy के इंगेजमेंट period एक वर्ष का है।

इम्पोर्टेन्ट लिंक्स

Jobalert होम पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करे।

Allahabad High Court की website पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

High Court Clerk Recruitment 2021 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

upnauakri का टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *