Contents
58189 Vacancy UP Panchayat Sahayak DEO Recruitment 2021 @http://panchayatiraj.up.nic.in/
योगी आदित्यनाथ ने ग्राम पंचायत का काम और भी तेज़ी से हो सके इसके लिए उत्तर प्रदेश की हर एक ग्राम पंचायत को एक एक Data Entry /डाटा एंट्री अफसर देने की व हर ग्राम पंचायत ग्राम सचिवालय की घोषणा की है। इसके योजना के तहत फिलहाल यूपी में कुल 58189 ग्राम पंचायतें है और हर एक ग्राम पंचायत को एक अफसर की जरूररत होगी तो 58000+ Vacancy UP Panchayat Sahayak की नयी वैकेंसी उत्तर प्रदेश को मिलने वाली है। युवाओं को Job Alert रोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे।
महत्यपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू तिथि | 02 अगस्त 2021 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 17 अगस्त 2021 |
मेरिट लिस्ट बनने की तिथि | 24 से 31 अगस्त 2021 |
आयु सीमा
न्यूनतम आयु सीमा | 18 |
अधिकतम आयु सीमा | 40 |
आवेदन शुल्क
किसी भी वर्ग के महिला या पुरुष से कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा |
Panchayat Sahayak Data Entry Operator
पद का नाम | कुल पद | पात्रता |
Panchayat Sahayak Data Entry Operator | 58189 | मान्यता प्राप्त स्कूल से 10 व 12 की परीक्षा उत्तीर्ण व उसी ग्राम पंचायत का निवासी |
Data Entry Operator Salary– यूपी पंचायत सहायक या डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर चयनित होने वाले प्रत्याशी को 6000 रूपए प्रतिमाह का भुगतान किया जाएगा। चयनित किये गए सहायक का प्रशिक्षण पंचायती राज निदेशालय 02 माह के अंदर पूरा करेगी।
कोई भी अभ्यर्थी जो उस ग्राम प्रधान का सम्बन्धी है यानी की पिता, दादा ,ससुर, पुत्र,पौत्र ,दामाद,पुत्र वधु , बहन , पत्नी , पुत्री, माँ ये सम्बन्धी डाटा नेत्री पद के लिए स्वीकार्य नहीं होंगे।
किसी भी अपराधी या आरोपी को ये पद नहीं दिए जाएंगे।
58000+ Vacancy UP Panchayat Sahayak के पद के लिए व सचिवालय के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से १ लाख 75 हजार की धनराशि उपलब्ध कराई जायेगी। ग्राम पंचयत को सचिवालय में जरुरी सामान हेतु एक लिस्ट सौंपी जायेगी जी ग्राम प्रधान को हर हालत में पूरा करना होगा व खर्च किये गए पैसे का हिसाब भी रखना होगा।
UP Panchayat Data Entry Oficer का फॉर्म कैसे भरें
Job Alert डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद की सूचना ग्राम पंचायत के प्रधान के द्वारा जारी की जायेगी। सूचना प्रकाशन के 15 दिन के अंदर आवेदन पत्र ग्राम पंचायत में अथवा सम्बंधित विकाश खंड कार्यालय में जमा करना होगा। आवेदन पत्र सादे कागज़ पर शैक्षिक योग्यता , आयु व जाती सम्बन्धी प्रमाण पात्र के साथ प्रस्तुत किये जाएंगे। पात्रता सूची कक्षा १० व कक्षा १२ में प्राप्त अंकों के आधार पर आधार पर तैयार की जायेगी। प्रशासनिक समिति सूची में सबसे अधिक औसत अंकों के अभ्यर्थी को चुनेगी। अगर सर्वाधिक अंकों वाला अभ्यर्थी इच्छुक नहीं है तो उस से काम अंकों के अभ्यर्थी को चुना जाएगा। इस पद Sarkari Job में आरक्षण का भी प्रावधान है। जिस ग्राम पंचायत में जो सीट ग्राम प्रधान पद पर आरक्षित थी वही सीट का अभ्यर्थी चुना जाएगा। उदहारण – जिस ग्राम पंचायत के प्रधान पद की सीट अनुसूचित जाति महिला प्रत्यासी के लिए आरक्षित थी तो पंचायत सहायक पद की सीट भी अनुसूचित जाति महिला पद के लिए आरक्षित होगी। अगर किसी ग्राम पंचायत की सीट OBC प्रत्यासी के लिए आरक्षित थी तो पंचायत सहायक की सीट भी उसी केटेगरी के लिए आरक्षित रहेगी। |
Important Link / महत्यपूर्ण लिंक्स
होम पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करे। उप पंचायत की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। UP Panchayat Sahayak Data Entry Operator का पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। upnaukari का टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें। |
उत्तर प्रदेश में निकली आँगनवाड़ी भर्ती लिए यहां क्लिक करें।
[…] नयी वैकेंसी के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करे। प्रदेश सरकार के बारे में तजा खबर […]