Contents
PM Modi in Varanasi 15th July: अपने लोक सभा क्षेत्र बनारस में ला रहे है तोहफों की बारिश। @narendramodi.in
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दिनांक 15 July 2021 को वाराणसी का दौरा करने वाले है। इस दौरान PM Modi Varanasi में 15th July को कई विकाश योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इन परियाजनाओं की कीमत करीब 1500 करोड़ रूपए है। लोकार्पण व शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाएं विभिन्न विकाश क्षेत्रों से सम्बंधित है। जिसमे हॉस्पिटल , फ्लाईओवर, कॉलेज आदि शामिल है।
वाराणसी में लोकार्पण की जाने वाली परियोजनाएं
काशी व आसपास के क्षेत्रों के लोगों की स्वास्थ सम्बन्धी परेशानियों को कम करने के लिए काशी हिन्दू विश्ववद्यालय (BHU )के परिसर में बना हुआ 100 BED की सुविधा वाला MCH Wing को जनता के सुपुर्द करेंगे।
गोदौलिया में एक multilevel parking (बहु–स्तरीयपार्किंग) का भी लोकार्पण किया जायेगा। इस पार्किंग के आने से जाहिर है की लोगों को पार्किंग की दिक्कत का काम सामना करना पड़ेगा व यातयात को भी सुगमता प्रदान होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को दी नयी कई सौगाते।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी गंगा नदी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए RO-RO vessels (रो-रो नौकाओं) को भी बनारस की जनता के सुपुर्द करेंगे। जबसे ही प्रधानमत्री मोदी ने वाराणसी को अपना विकास क्षेत्र बनाया है तब से ही गंगा नदी के लिए ख़ास परियोजनाएं लायी जा रही है। PM Modi द्वारा शुरू किया गया नमामि गंगे प्रोजेक्ट की भी लोगों ने काफी तारीफ़ की है। ये नदियाँ इस देश की धरोहर है व बाहर से आने वाले tourist इन नदियों की दुर्गति अगर देखेंगे तो इस से देश की छवि पर भी बुरा असर पड़ेगा। देश की छवि पर बुरा असर इस देश से पर्यटन को ख़तम कर देगा व लाखों लोग जिनकी जीविका सिर्फ पर्यटन के ही भरोसे चलती है वो भी बेरोजगार हो जाएंगे।
इसके साथ ही वाराणसी-ग़ाज़ीपुर राजमार्ग पर तीन लेन वाले फ्लाईओवर (Varanasi- Ghazipur 3 lane Flyover ) को भी जनता के सुपुर्द किया जायेगा। इसके साथ ही कई अन्य परियोजनाएं जिनकी अनुमानित कीमत करीब 744 crore रूपए है उनका लोकार्पण किया जायेगा।
PM Narendra Modi ने वाराणसी पर अपने विचार भी साझा किये। जिसमे उन्होंने कहा की वो काशी में विस्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रचर का निर्माण करने का मान बनाये हुए है। जिस से Banaras आने वाली पीढ़ियों के लिए नए अवसर उपलब्ध कराता रहे।
करीब ११ बजे के आसपास श्री नरेंद्र मोदी International Cooperation and Convention Centre – Rudrakash का उदघाटन करेंगे यह कन्वेंशन सेण्टर जापान के असिस्टेंस से बनाया गया है। अब जबकि Shri Amit Shah के हाथ में Ministry of Cooperation की कमान है तो जाहिर है की इस कन्वेंशन सेण्टर का इस्तेमाल भी भली भाँती किया जाएगा। यह कन्वेंशन सेण्टर एक भव्य टूरिस्ट स्पॉट के रूप में भी बनाया गया है। रात में इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है।
up scholarship के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाएं (New Facilities In Varanasi By PM Modi )
Prime Minister Modi ने काशी को 839 करोड़ की लागत बनाने वाली नयी परियोजनाओं का भी लाभ दिया है। जिसमे से सबसे प्रमुख है Centre for Skill and Technical Support of Central Institute of Petrochemical Engineering and Technology (CIPET),
इसेक साथ ही 143 ग्रामीण परियोजनाओं को भी जल -जीवन मिशन के तहत हरी झंडी मिलेगी।
साथ-साथ ही कारखियांव में आम एवं सब्जी के लिए एकीकृत पैक हाउस भी इन परियोजनाओं में शामिल है।
कल करीब दो बजे के करीब प्रधान मंत्री बीएचयू के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद में प्रदेश में covid-19 महामारी में बारे में जानकारी लेंगे व उत्तरप्रदेश में इस से निपटने के लिए चल रहे प्रयास का जायजा लेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी Ease of Living के बारे में भी विचार विमर्श करेंगे। जिस से लोगों के रहने के स्तर को बढ़ाया जा सके।
[…] PM Modi in Varanasi 15th July: Ease of Living in काशी पूर्वांचल […]