UP Scholarship 2021 up nic scholarship @scholarship.up.gov.in
पोस्ट का नाम : UP Scholarship 2021, Up scholarship Online Form, यूपी स्कालरशिप 2021-22, यूपी छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति, यूपी वजीफ़ा
पोस्ट अपडेट : 13/07/2021
समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश, ने शैक्षिक सत्र 2021-2022 के लिए scholarship (छात्रवृति) के आवेदन की शुरुआत की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश में पढ़ने वाले सभी छात्र UP scholarship के लिए आवेदन अगले सप्ताह से शुरू कर सकते है । उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आने वाले करीब 2 लाख से भी अधिक school व् 60 से अधिक universities ( विश्वविद्यालय ) के लिए छात्रवृति का इंतजाम किया जाएगा ।
यूपी बोर्ड 10th व 12th के रिजल्ट जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
उत्तर प्रदेश में पढ़ने वाले छात्रों के लिए pre-metric व post-metric schemes के तहत अनुसूचित जनजाति (ST), अनुसूचित जाति (SC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), सामान्य (General) व Minority छात्रों के लिए UP Scholarship Online की व्यवस्था की जाएगी ।
Latest news
समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश ने कक्षा 9-10, कक्षा 11-12 , diploma, degree के छात्रों के लिए UP Scholarship Application के सम्बन्ध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार class 9-10 के छात्र 20 जुलाई से 12 अक्टूबर तक आवेदन ( scholarship application) कर सकते है। इसके साथ ही class 11-12, diploma, degree के छात्र 20 जुलाई से 21 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Important/महत्वपूर्ण : कक्षा 9-10 के जो छात्र 23 अगस्त से पहले आवेदन कर देंगे उन्हें अक्टूबर माह में UP Saksham की मदद से UP Scholarship का लाभ दे दिया जायेगा। कक्षा 11-12 , diploma , degree के जो छात्र 28 अगस्त से पहले आवेदन पूर्ण कर देंगे उन्हें भी अक्टूबर माह में उत्तर प्रदेश छात्रवृति २०२१ का लाभ दे दिया जायेगा। दोनों सेमेस्टर का रिजल्ट न निकलने पर छात्रों को विकल्प चुनने का भी अवसर प्रदान किया जायेगा।
नई मान्यता पाने वाले संस्थानों को व् नए पाठ्यक्रम (courses) शामिल करने वाले संस्थानों के लिए 15 जुलाई से मास्टर डाटा खोला जायेगा। जिसमे वे अपने संसथान व पाठ्यक्रम का नाम 15 जुलाई से 10 अगस्त तक शामिल करवा सकेंगे।
यूपी स्कालरशिप की वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें।
UP scholarship 2021 को भरने के लिए आवेदन २० जुलाई २०२१ से शुरू होंगे।
[…] UP Scholarship 2021: Dates Announced for Application […]
[…] UP Scholarship 2021: Dates Announced for Application […]
[…] UP Scholarship 2021: Dates Announced for Application […]