Contents
UP Police Bharti 2021 Constable: यूपी पुलिस सीधी भर्ती @uppbpb.gov.in
पोस्ट का नाम – Police Constable Bharti / पुलिस भर्ती 2021 यूपी / यूपी Police vacancy / up पुलिस हवलदार वेकन्सी 2021/ UP Police Constable Bharti 2021
पोस्ट अपडेट : 06/07/2021
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग इस बार भी हर साल की तरह पुलिस कांस्टेबल (Constable) पदों पर भर्ती निकलने वाली है । कांस्टेबल के लिए लगभग 50000 पदों पर सीधी भर्ती की घोषणा कर सकता है । इस भर्ती के लिए आवेदन (Application) मुख्यता ऑनलाइन (online) ही होंगे । उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को फ़ास्ट ट्रैक (Fast-track procedure) तरीके से भरने का मन बना चुकी है । युवाओं के लिए ये सुनहरा अवसर है रोजगार पाने का व अपनी प्रतिभा दिखाने का । जो भी छात्र पुलिस की नौकरी में इच्छुक है उनके लिए ये अच्छी खबर है ।
उत्तर प्रदेश लेखपाल पद की भर्ती के बार में जानने के लिए यहां क्लिक करें
UP Police Constable Vacancy 2021
वर्ष 2020 में 56,880 पदों पर पुलिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे । Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board, Lucknow ने इसके लिए 27-28 जनवरी 2020 को परीक्षा कराई थी । इस बार कोरोना के चलते ज्यादातर परीक्षा रोकनी पड़ी व रोजगार देने के पहल को भी धक्का लगा । पर अब जबकि कोरोना के केसेस कम होते हुए नजर आने लगे है तो सरकार भी अब पूरी तैयारी में है । सभी रुकी हुई वचनस्य को उत्तर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है ।
इन परिस्थितियों के चलते UPPRPB Police Constable 2021 की भी वेकन्सी जारी की जा सकती है । क्यूंकि इस वेकन्सी में अभयर्थी की संख्या बहोत ज्यादा है तो इसके लिए अभी विचार विमर्श किये जा रहे है ।
Up Police Constable Salary
UP पुलिस कांस्टेबल का Grade Pay 2000 रूपए व Pay Band 5200-20200 का होता है । जिसके अनुसार यूपी पुलिस हवलदार का मूल वेतन ( पहले साल के लिए ) 7200 रूपए मासिक होता है । हालाँकि 7 वे वेतन आयोग के बाद यह मूल वेतन बढ़ कर 8000 रूपए के करीब हो सकता है । 7 वे वेतन आयोग के बाद यूपी कांस्टेबल की सैलरी 21,700 रूपए होगा ।
UP Police Hawaldaar 2021 – योग्यता
उम्र (Age) | शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) |
पुरुष 18 से 23 वर्ष | भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12 वीं पास |
महिला 18 से 26 वर्ष | भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12 वीं पास |
शारीरिक योग्यता (UP Police Physical Ability)
श्रेणी | Male GEN/OBC/SC | Male ST | Female Gen/OBC/SC | Female ST |
लंबाई | 168 cm | 160 cm | 152 cm | 147 cm |
सीना | 79-84 cm | 77-82 cm | NA | NA |
दौड़ | 4.8 Km 25 मिनट में | 4.8 Km 25 में | 2.4 Km 14 मिनट में | 2.4 Km 14 मिनट में |
Up Police Constable Syllabus
Maths – Mensuration
Use of Table & Graph
Distance
Time & Work
Partnership
Simple Interest and Compound Interest
Discount
Profit & Loss
Percentage
Ratio & Proportion
HCF LCM
Decimal & Fraction
Simplification
Number System
Hindi –
Questions & Answer from the Passage
Title of the Passage
Letter Writing
Word Knowledge
Use of Words
Antonym
Synonym
One Word Substitutions
Sentence Correction
Idioms Phrases
General Knowledge – India and its adjacent countries
Scientific Progress/Development
National/International Awards
Indian Languages
Books
Script
Capital
Currency
Sports-Athlete such as essential knowledge
Mental Ability,
Mental Aptitude,
Intelligent Quotient,
Reasoning
Hawaldaar UP 2021 Exam Pattern
- यूपी पुलिस हवलदार भर्ती २०२१ की पदिक्षा में १५० प्रश्न पूंछे जा सकते है
- मुख्य विषय समान्य ज्ञान हिंदी गणित व् जनरल अवरेनेस्स और रीजनिंग होंगे
- सही उत्तर के लिए २ अंक प्रदान किये जाएंगे व गलत उत्तर के लिए ०.५ अंक काट लिए जायेंगे .
- परीक्षा ऑफलाइन ही कराई जाने का अनुमान है
विषय | प्रश्न |
समान्य ज्ञान | 38 |
हिंदी | 37 |
गणित | 38 |
रीजनिंग | 37 |
कुल | 150 |
Best books for UP Police Constable 2021
Lucent’s Samanya Hindi (Sanjiv Kumar)
Numerical Ability 18 Days Wonder (S Chand Publication)
General Intelligence Test / Mental Ability Test 2019 Edition (Ramesh Publishing House)
General Knowledge 2021 (Arihant Publication)
UP Police Hawaldaar 2021 Selection Process
- पहले चरण में लिखित परीक्षा पास करनी होगी
- पहला चरण पास करने के बाद ही दस्तावेज सत्यापन (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) और शारीरिक मानक परिक्षण (पीएसटी) के लिए योग्य होंगे
- जो अभ्यर्थी पीएसटी को पास कर लेंगे उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (पी इ टी ) और मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा तभी चरित्र सत्यापन भी होगा
UP Police Bharti Constable Cutoff 2019
श्रेणी | कट-ऑफ मार्क्स |
GEN /सामान्य | 185.3465 |
OBC/अन्य पिछड़ा वर्ग | 172.3272 |
SC (अनुसूचित जाति) | 145.3909 |
ST (अनुसूचित जनजाति) | 114.1932 |
[…] उप्र पुलिस भर्ती के बारे में जानकारी ल… […]