Contents

UPTET 2021 Exam Date : UPDELED जल्द ही करने वाला है बड़ी घोषणा ।

पोस्ट का नाम : UPTET 2021 Exam / उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती 2021 / उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021

पोस्ट अपडेट : 05/07/2021

प्रशिक्षण परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश, प्रयागराज ने उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET) के लिए घोषणा की थी । पर देश में बढ़ते हुए कोरोना केसेस को ध्यान में रखते हुए इसे आगे बढ़ाना पड़ा । अब जबकि बढ़ते हुए कोरोना केस में सुधर आया है व् प्रदेश में वैक्सीन की प्रक्रिया में तेज़ी लायी गयी है तो अब फिर से UPTET 2021 के सम्बन्ध में notification  जल्द ही आ सकता है । Examination Regulatory Authority Of Uttar Pradesh इस सन्दर्भ में जल्द ही फैसला सुनना चाहती है । जिस से युवाओं को एक मजबूत भविष्य का मौका मिल सके । @updeled.gov.in

लेखपाल भर्ती के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें ।

बेसिक शिक्षक के पद पर जल्द ही खाली पड़ी रिक्तियों को भरा जाएगा इस से सम्बंधित जरूरी जानकारी पाने के लिए साइट को दोबारा चेक करते रहे या bookmark कर ले ।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेेेदन की शुरुआतPostponed (पोस्टपोण्ड)
आवेदन करने की आख़िरी तिथिजल्द ही सूचित किया जायेगा
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथिजल्द ही सूचित किया जायेगा
फॉर्म सबमिट करने की आख़िरी तिथिजल्द ही सूचित किया जायेगा
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिजल्द ही सूचित किया जायेगा
परीक्षा तिथिजल्द ही सूचित किया जायेगा

आवेदन शुल्क

Junior Primary
अनुसूचित जाती (SC )व अनुसूचित जनजाति (ST)400400
सामान्य (Gen) व अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) v आर्थिक रूप से कमजोर (EWS)600600
दिव्यांग (PH)100200

पेमेंट करने के साधन : SBI E चालान, डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग

UPTET 2021 पात्रता (Eligibility)

Primary level (प्राथमिक लेवल)किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री साथ ही Passed DELED Exam/Appeared DELED Exam (फाइनल ईयर) OR
किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री कम से कम 50% अंकों से उत्तीर्ण/मास्टर डिग्री किसी भी विषय में B.ED Degree के साथ में (passed/ Appearing) OR
10+2 Intermediate 50% marks 4 साल की Beled degree के साथ OR
किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री BTC उर्दू के साथ
ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े ।
Junior Level (जूनियर लेवल)किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री/मास्टर डिग्री 50% अंकों के साथ B.Ed/ B.Ed PSecial Exam Passed/Appearing((फाइनल ईयर) OR
किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री/मास्टर डिग्री साथ ही BTC Training 2 yr Exam passed OR
10+2 Intermediate 50% marks 4 साल की Beled degree के साथ
ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े ।

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

जरुरी दस्तावेज जैसे मार्कशीट, पहचान पत्र, आधार कार्ड, पता विवरण की जाँच कर लें व् अपने साथ मौजूद रखे ।

आवेदन करने से पहले भर्ती की पूर्ण सूचना ऑफिसियल वेबसाइट से ले लें ।

सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी अपने पास मौजूद रखे ।

ऑनलाइन आवेदन करते समय जानकारी को सही तरह से भरे व फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार पुनः जांच कर लें ।

यदि आवेदन शुल्क शून्य है तब भी पेमेंट स्टेटस की जाँच कर लें i।

फाइनल सबमिट किये गए आवेदन का एक प्रिंट आउट ले लें व अपने साथ सुरक्षित रखे ।

महत्वपूर्ण लिंक्स

होम पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करे ।

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करे ।

Telegram ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *