Contents

UPSSSC PET Exam Date 2021 की घोषणा कर दी गयी है । UPSSSC Pre Admit Card जल्द होंगे जारी ।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, गोमती नगर ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करके UPSSSC PET Exam Date 2021 की घोषणा कर दी गयी है ।

पोस्ट अपडेट : 04 जुलाई 2021

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (Preliminary Eligibility Test-PET Exam) 2021 की तारिख सुनिश्चित कर दी है । UPSSSC Prelim 2021 के लिखित परीक्षा की तिथि 20-08-2021 तय की गयी है । जिन भी अभ्यार्थीयों ने UPSSSC Prelim का फॉर्म भरा है वो ये लेख ध्यान पूर्वक पढ़े । @upsssc.gov.in

UPSSSC के एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे । इसकी अनुमानित तिथि 01-08-2021 के आसपास हो सकती है ।

UPSSSC Prelim Exam 2021

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेेेदन की शुरुआत25/05/2021
आवेदन करने की आख़िरी तिथि21/06/2021
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि25/06/2021
फॉर्म सबमिट करने की आख़िरी तिथि28/06/2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिअघोषित
परीक्षा तिथि20/08/2021 Two shifts
रिजल्ट जारी होने की तिथिअघोषित

आयु सीमा

न्यूनतम आयु21 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष

नियम अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

UPSSSC PET (Preliminary Eligibility Test) 2021 के लिए आवेदन 25 may २०२१ से 21 june २०२१ के बीच में करे.

जरुरी दस्तावेज जैसे मार्कशीट, पहचान पत्र, आधार कार्ड, पता विवरण की जाँच कर लें व् अपने साथ मौजूद रखे ।

आवेदन करने से पहले भर्ती की पूर्ण सूचना ऑफिसियल वेबसाइट से ले लें ।

सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी अपने पास मौजूद रखे ।

ऑनलाइन आवेदन करते समय जानकारी को सही तरह से भरे व फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार पुनः जांच कर लें ।

यदि आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है तो आवेदन शुल्क का भुगतान करे । यदि आवेदन शुल्क नहीं दिया गया तो आपका फॉर्म पूरा नहीं हुआ है ।

यदि आवेदन शुल्क शून्य है तब भी पेमेंट स्टेटस की जाँच कर लें ।

फाइनल सबमिट किये गए आवेदन का एक प्रिंट आउट ले लें व अपने साथ सुरक्षित रखे ।

महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करे

होम पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करे ।

Telegram ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करे ।

UPSSSC Prelim 2021 UP FAQs

In which language upsssc PET exam is conducted?

UPSSSC PET will be conducted in English / Hindi Language

UPSSSC PET Exam Score Card Validity

One year/एक साल

UPSSSC PET 2021 में कितने अभ्यर्थियों के फॉर्म पड़े है ।

ताज़ा जानकारी के अनुसार UPSSSC Pre में इस बार 20,73,540 फॉर्म पड़े है ।

One thought on “UPSSSC PET Exam Date 2021 Announced”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *