Contents

800 Engineer Vacancy हर घर नल योजना के तहत UPGOV

उत्तर प्रदेश सरकार अपनी सेवाएं हर आम आदमी तक पहुंचाने का काम बहोत तेज़ी और गंभीरता से कर रही है। केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन के तहत देश के हर एक गांव में साफ पीने का पानी पहुंचाने की कोशिश है। योगी सरकार इस मुहीम और भी ज्यादा तेज़ी देने के लिए पूरी तरह कमर कस चुकी है। अब यूपी सरकार Har Ghar Nal योजना को और भी ज्यादा तेजी देने वाली है। जिसके लिए योगी सरकार ने 800 Engineer Vacancy की घोषणा की है। ये 800 sarkari jobs Jal Jeevan Mission को और भी ज्यादा गति प्रदान करेंगी। इस से सम्बंधित अभी freejobalert का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। हालांकि पता चला है की ये 200 AE Jobs और 600 JE Jobs होंगी।

योगी सरकार इन पदों के लिए UP outsourcing vacancy का सहारा लेगी जिसमे २०० पद अभियंता व 600 पद अवर अभियंता के होंगे। UP govt Engineering Jobs के तहत आयी ये वैकेंसी युवाओ के लिए सुनहरा अवसर होंगी। रिपोर्ट के अनुसार ये सारी भर्ती में उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए ही होंगी जिस से उत्तर प्रदेश में रोजगार के नए रिश्ते खुल सकेंगे।

UP Govt Engineer Salary

उत्तर प्रदेश सरकार के ग्रामीण जलापूर्ति विभाग व केंद्र सरकार के नमामि गंगे ने आपसी सहमति से इस जॉब को Engineering Jobs की केटेगरी में रखा है। इन दोनों पदों के लिए आकर्षक सैलरी भी तय कर ली गयी है।

सहायक अभियंता या Govt AE salary के लिए करीब 50000 रूपए दिए जाएंगे। जूनियर अभियंता या फिर JE salary के लिए करीब 30000 रूपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।

इसके AE के लिए 18 पद मैकेनिकल इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए है बाकी के 182 पद Civil Engineering Jobs के लिए रखे जाएंगे। इस पद के लिए Civil Engineer Salary व सभी इंजीनियर का grade Pay 5400 का है जिसके अनुसार 56100 रूपए न्यूनतम सैलरी होनी चाहिए लेकिन Fresherjobs होने की वजह से ये सैलरी कम होकर 50000 के करीब होगी।

इसी प्रकार Junior Engineer जॉब के लिए Electrical Engineer व Mechanical Engineer के 75 पद है। Civil Engineer Vacancy के लिए 525 पद है। इस पद के लिए Government Engineer Salary के लिए grade pay 4200 का है जिसके अनुसार 35400 रूपए मिनिमम सैलरी होनी चाहिए लेकिन Engineering Fresher Jobs होने की वजह से ये सैलरी कम होकर करीब 30000 प्रतिमाह मिलेगी।

केंद्र सरकार जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक हर एक घर में जल पहुंचाने का काम बहोत तेज़ी से कर रही है। उड़ीसा देश का पहला ऐसा राज्य बन चूका है जिसने ये लक्ष्य पूरा कर लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार भी इस काम जल्दी ही पूरा कर लेना चाहती है। जिसके लिए नयी वैकेंसी निकाली जा रही है।

महत्यपूर्ण लिंक्स

jalshakti मिशन से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे।

होम पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करे।

upnaukari के टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें।

उत्तर प्रदेश सरकार की नयी वैकेंसी के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करे।

प्रदेश सरकार के बारे में तजा खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें।

NEEPCO Engineering, Diploma vacancy के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

IDBI Bank वेकन्सी के लिए यहां क्लिक करें।

2 thought on “800 Engineer Vacancy in Uttar Pradesh: Sarkari Job”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *