राजस्थान कर्चारी चयन बोर्ड जयपुर ने 3800+ Gram Vikas Adhikari के पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के लिए राजस्थान सरकार ने ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती 2021का आयोजन किया है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है। Rajasthan VDO Bharti 2021 के लिए करीब 3896 पदों पर ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती की जानी है। Rajasthan Sarkari Jobs के इच्छुक अभ्यर्थी इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ें। www.rsmssb.rajasthan.gov.in

3800+ Gram Vikas Adhikari RSMSSB

Contents

Rajasthan VDO Bharti 2021

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
Rajasthan Staff Selection Board
(RSMSSB)
Rajasthan VDO Recruitment 2021 Online Form

महत्यपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू करने की तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि 09/10/2021
एग्जाम फीस भरने की अंतिम तिथि 09/10/2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि अघोषित
एग्जाम डेट अघोषित

आवेदन फीस

सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग 450
अन्य पिछड़ा वर्ग (NCL)350
अनुसूचित जाती व जनजाति 250
करेक्शन चार्ज 300

राजस्थान VDO के पद हेतु अन्य राज्य के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते है पर उन्हें सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी माना जाएगा व कोई भी राजस्थान आरक्षण उन पर लागू नहीं होगा। उन्हें फीस भी सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी की ही भरनी होगी।

फीस एक बार पे करने के बाद रिफंड नहीं की जायेगी स्लिये अपनी केटेगरी का चुनाव ध्यानपूर्वक करें।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 40 वर्ष

3800+ Gram Vikas Adhikari Vacancy

राजस्थान वदो पद हेतु कुल 3896 पदों पर भर्ती की जा रही है। जिनके बारे में विस्तृत जानकारी यहां मौजूद है।

क्षेत्र कुल रिक्तियां
गैर अनुसूचित क्षेत्र 3222
अनुसूचित क्षेत्र 674

पात्रता/ Eligibility /Education Qualification

भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (बैचलर डिग्री)और

DOEACC से ओ लेवल का डिप्लोमा / या फिर

COPA सर्टिफिकेट /या फिर

DPCS सर्टिफिकेट / या

किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा /या फिर

किसी पॉलिटेक्निक संसथान से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डिप्लोमा / या फिर

RS – CIT कोर्स का सर्टिफिकेट

साथ ही साथ

हिंदी भाषा में कार्य करने का ज्ञान व राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान

Gram Vikas Adhikari Salary

राजस्थान सरकार व सातवे वेतन आयोग के अनुसार ग्राम विकास अधिकारी की सैलरी ग्रेड पे level 6 पर आती है। अंतरगत मिलने वाली सैलरी के विवरण नीचे दिया गया है।

बेसिक पे 35400
DA (17 %)6018
HA (24 % अधिकतम )8496
ट्रेवल 4212
टोटल सैलरी 54126
इन हैंड सैलरी 54126 – 4142(NPS) = 49984

दी गयी सैलरी सिर्फ प्रथम वर्ष के लिए है। हर वर्ष सैलरी में बढोतरी होती है।

Gram Vikas Adhikari VDO Rajasthan

RSMSSB के लिए आवेदन 10 सितम्बर 2021 से शुरू होंगे व 9 अक्टूबर 2021 तक जारी रहेंगे।

अभ्यर्थी पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ ले।

ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक भी नीचे दी गयी है।

सभी जरुरी दस्तावेज अपने पास मौजूद रखे।

फॉर्म भरते समय कोई भी गलती न करे क्यूंकि करेक्शन फीस अलग से ली जायेगी।

फॉर्म भरने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट व फीस स्लिप का प्रिंटआउट अपने पास जरूर मौजूद रखे।

महत्यपूर्ण लिंक्स

UPNaukari के होम पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन कमिशन की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

RSMSSB का ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *