Contents

12 Lakh TGT/PGT Applications 15198 पदों के लिए।

उत्तर प्रदेश में अगले माह में होने वाली TGT/PGT परीक्षा में भीषण कम्पटीशन। हर एक खाली पद पर करीब 75 अभ्यर्थियों का आवेदन। उत्तर प्रदेश सरकार के अंदर आने वाली Trained Graduate Teacher व Post Graduate Teacher की भर्ती में भारी कॉम्पिटिशन देखने को मिलने वाला है। कोरोना के चलते हुए काफी समय से ज्यादातर भर्तियां बंद पड़ी थी और देश में कोई भी व्यवस्था सही ढ़ंग से काम नहीं कर पा रही थी। इसी वजह से किसी भी तरह की भर्ती भी पूरी तरह से ठप पड़ी हुई थी। Teacher Jobs की भर्ती में भी पिछले दो साल में कुछ नहीं हो पाया और बहोत सारे अभ्यर्थी Government Jobs से बंचित रह गए है। अब जब फिर से नयी भर्ती शुरू हुई है तो सभी अभ्यर्थी अब इस मौके को किसी भी हालात में छोड़ना नहीं चाहते है। इसी वजह से 12 Lakh TGT/PGT Applications उत्तर प्रदेश में 15000 के करीब पदों पर देखने को मिले।

UPSESSB के अंतर्गत आने वाली टीजीटी व पीजीटी परीक्षा अगले माह में होने वाली है। अधिकारियों की माने तो इस बार इस परीक्षा में औसत से अधिक अभ्यर्थियों किया है। बेशक इसकी वजह कोरोना की वजह से पूरी तरह ठप पद चुकी सरकारी भर्ती व्यवस्था है। अधिकारियों के अनुसार ११ लाख 84 हजार आवेदन इस बार की भर्ती में देखने को मिले है। जबकि भर्ती 15 हजार 198 पदों की है। अगर औसत लगाया जाए तो ये एक पद पर करीब 75 अभ्यर्थी के आस पास बैठेगा। पर ये हालत केवल इसी परीक्षा या केवल उत्तर प्रदेश की नहीं है। ये आंकड़ा इस बार हर एक भर्ती व हर एक फील्ड में देखने को मिलेगा। क्यूंकि कोरोना ने न सिर्फ भर्ती व्यवस्था को रोक रखा था बल्कि प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कई लोगों ने अपनी Private Job भी खोयी है। इसलिए ये कहाँ गलत नहीं होगा की इस बार हर बार के मुक़ाबले भर्ती मुश्किल होंगी व सरकारी नौकरी पाना तो और भी ज्यादा मुश्किल हो सकता है। सभी विभागों की परिस्थिति लगभग सामान है।

TGT/PGT Exam Date

TGT exam 7 व 8 अगस्त को होने को है। PGT एग्जाम 17 अगस्त को होने को है।

UPSESSB के डाटा के मुताबिक हिस्ट्री /इतिहास लेक्चरर के 90 पदों के लिए रिकॉर्ड 45 हजार 647 आवेदन हुए है। एक पद पर लगभग 507 आवेदन।

एजुकेशन के 30 पदों पर करीब 16 हजार 848 आवेदन किये गए है। लगभग हर एक पद पर 561 आवेदन।

सबसे अधिक औसत होम साइंस का है जिसमे करीब 13 पदों पर 13 हजार 175 आवेदन हुए है। हर एक पद पर हजार आवेदन से भी ज्यादा।

मैथ्स के 99 पदों पर करीब 29 हजार 759 आवेदन हुए। यहाँ देखा जाए तो औसत काफी सही है बाकी सब्जेक्ट के मुक़ाबले।

एग्रीकल्चर के 38 पदों पर करीब 9 हजार 176 आवेदन।

UPSESSB के एग्जाम कंट्रोलर श्री नवल किशोर ने हर एक जिले के मजिस्ट्रेट व पुलिस चीफ को इस सम्बन्ध में जानकारी दे दी है व साथ ही पूरी तैयारी और अर्रंगेमेन्ट्स के बारे में भी हाल चाल लिए है।

महत्यपूर्ण लिंक्स

UPnaukari के होम पेज पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Upnaukari के टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन यहां क्लिक करें।

Teaching Jobs के बारे में और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
One thought on “12 Lakh TGT/PGT Applications Uttar Pradesh”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *