ऋतू फोगाट बायोग्राफी

भारतीय मूल की रेसलर ऋतू फोगाट इंडियन मिक्स्ड मार्टिकल आर्ट्स में एक स्टार के रूप में जानी जाने लगी है। ऋतू फोगाट जानेमाने इंडियन रेसलर व सीनियर ओलिंपिक कोच रह चुके महावीर सिंह फोगाट की तीसरी बेटी है। ऋतू ने अपनी बहनों गीता और बबिता की तरह ही रेसलिंग हो चुना और फिलहाल वे One Championship नाम के फेमस रेसलिंग व स्पोर्ट्स एसोसिएशन के साथ जुडी हुई है। One Championship जो की एशिया को सबसे बड़ी स्पोर्ट्स और मीडिया प्रॉपर्टी है। ऋतू फोगट को वन चैंपियनशिप के साथ करीब 18 महीने से अधिक समय हो चुका है। ऋतू फोगाट ने इसे अलावा भी कई परचम लहराए है जिसके बारे में हम ऋतू फोगाट बायोग्राफी आर्टिकल में जानेंगे।

Contents

ऋतू फोगाट बायोग्राफी / Ritu Phogat Biography

नाम ऋतू फोगाट
स्पोर्ट्स मिक्स्ड मर्सिअल आर्ट्स, फ्रीस्टाइल रेसलिंग
इवेंट 48 kg , Atom weight division
देश भारत
कोच महावीर सिंह फोगाट
होम टाउन बलाली, हरियाणा
नागरिकता/ Nationality भारतीय
धर्म/ Religion हिन्दू
जाति/ Religion जाटणी
राशि / sign वृसभ/Taurus
पिता का नाम महावीर सिंह फोगाट
माता का नाम शोभा कौर
मर्सिअल स्टेटसअविवाहित
भाई बहन गीता फोगाट , बबिता फोगाट , संगीता फोगाट व भाई दुष्यंत फोगाट
शौक कुकिंग, स्विमिंग
ऋतू फोगट बायोग्राफी

ऋतू फोगाट जन्म तिथि व आयु / Ritu Phogat Age

ऋतू फोगाट का जन्म 2 मई 1994 को बलाली हरियाणा भारत में हुआ था। वे अभी 25 वर्ष की है। उनका शुरूआती समय से ही रेसलिंग में दिलचस्पी होने की वजह से उन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़कर रेसलिंग को अपना फुल टाइम करियर बना लिया था। ऋतू फोगाट कक्षा 10 तक पढ़ी है और उसके बाद उन्होंने अपने आप को पूरी तरह से स्पोर्ट्स के लिए समर्पित कर दिया।

ऋतू फोगाट करियर / Ritu Phogat Career

ऋतू फोगाट ट्रेनिंग

ऋतू फोगाट की ट्रेनिंग 8 वर्ष की आयु में ही शुरू हो गयी थी। उनकी शुरुआती ट्रैनिग पूर्व रेसलर व पिता महावीर सिंह फोगाट ने ही शुरू की। ऋतू को अपनी बहनों गीता फोगाट और बबिता फोगाट की तरह ही उनके पिता से सीखने को मिला। ऋतू फोगाट ने ट्रेनिंग पर पूरी तरह फोकस करने के लिए 10th के बाद पढ़ाई नहीं की।

ऋतू फोगाट इंटरनेशनल डेब्यू

ऋतू फोगाट ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू FILA Junior World Championship Zagreb Croatia में साल 2014 में किया था।

वर्ष 2016 में ऋतू फोगाट ने एनुअल नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में लगातार दो टाइटल अपने नाम लिए।

वर्ष 2016 में ही ऋतू फोगाट ने सिंगापुर में होने वाली कामनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप में भी गोल्ड मैडल जीता।

वर्ष 2016 प्रो रेसलिंग लीग में ऋतू फोगाट ने नीलामी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए व वे सबसे महँगी नीलामी वाली महिला रेसलर बनी। उन्हें जयपुर निंजास की टीम ने 36 लाख रूपए में अपनी टीम में शामिल किया।

वर्ष 2019 में ऋतू फोगाट ने अपने रेसलिंग करियर से ब्रेक लिया व उन्होंने अपने MMA करियर की शरुआत की।

Ritu Phogat Olympics

ऐसी वर्ष ये अनुमान लगाया जा रहा था की ऋतू फोगाट टोक्यो ओलंपिक्स में हिस्सा ले सकती है। इस बात को काफी ज्यादा कवरेज मिला था क्यूंकि ऋतू एक बहोत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और उनके टोक्यो ओलंपिक्स जाने से भारत के मेडल्स बढ़ने का पूरा मौका था। पर आखिरी समय में ऋतू फोगाट ने आकर ये स्पष्ट कर दिया की वे अब रेसलिंग में हिस्सा नहीं लेंगी व केवल अपने MMA करियर पर ही ध्यान देंगी।

Ritu Phogat ONE Championship / ऋतू फोगाट वन चैंपियनशिप

ऋतू फोगाट के प्रोफेशनल MMA करियर के शुरुआत फरबरी 2019 में हुई थी जब उन्होंने ONE चैम्पियशिप का कॉन्ट्रैक्ट एक्सेप्ट किया था। तब से लेकर अभी तक ऋतू फोगाट ONE Championship में अभी तक कुल 6 मुक़ाबलों में हिस्सा ले चुकी है और वहाँ भी उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। ऋतू फोगाट ONE Championship में The Indian Tigress निक नाम से लड़ती है।

MMA में ऋतू फोगाट का फाइटिंग स्टाइल फ्रीस्टाइल है और वे एक बेहतरीन ग्रैपलेर है। अभी तक ONE Championship का एक भी ऐसा मैच नहीं गया है जिसमे ऋतू फोगाट ने अपने विरोधी को ग्रैपल कर मत पर न पटका हो। ऋतू फोगाट ने ONE Championship का डेब्यू मैच Nam Hee Kim के खिलाफ किया था जिसमे उन्होंने नाकआउट कर मुक़ाबला अपने नाम किया था। फोगाट ने अभी तक ONE Championship में 6 मुक़ाबलों में हिस्सा लिया है जिसमे से उन्होंने 5 मुक़ाबलों में जीत दर्ज की है जिसमे से 3 नॉकऑउट रहे है। एक मुक़ाबला जो ऋतू फोगाट हारी है वह भी जज डिसिशन से हारी है।

Ritu Phogat Medals

  • 2011 जूनियर एशिया चैंपियनशिप गोल्ड मैडल
  • 2011 कैडेट एशिया चैंपियनशिप गोल्ड मैडल
  • 2011 कैडेट वर्ल्ड चैंपियनशिप ब्रॉन्ज़ मैडल
  • 2014 जूनियर एशियाई चैंपियनशिप ब्रॉन्ज़ मैडल
  • 2014 जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप सिल्वर मैडल
  • 2016 कामनवेल्थ रेसलिंग गोल्ड मैडल
  • 2017 वर्ल्ड अंडर 23 रेसलिंग चैंपियनशिप सिल्वर मैडल

ऋतू फोगाट कंट्रोवर्सी

ऋतू फोगाट अभी तक किसी भी कंटोरवीरसे ा हिस्सा नहीं बानी है व क्लीन फाइट में विस्वास रखती है। रिंग के बाहर भी उनका संयम कमाल का है।

ऋतू फोगाट सोशल

ऋतू फोगाट फेसबुक अकाउंट – https://www.facebook.com/RituPhogatOfficial

ऋतू फोगाट ट्विटर हैंडल – https://twitter.com/PhogatRitu?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Eauthor

ऋतू फोगाट इंस्टाग्राम हैंडल – https://www.instagram.com/rituphogat48/?hl=en

ऋतू फोगाट वेबसाइट – rituphogat.com

ओलंपिक्स मेडलिस्ट रवि कुमार के जीवन के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

FAQs

Who is Ritu Phogat?/ ऋतू फोगाट कौन है ?

ऋतू फोगाट एक भारतीय मूल की रेसलर है व अभी ONE Championship में MMA फाइट करती है।

Who Is Father of Ritu Phogat ? /ऋतू फोगाट के पिता कौन है ?

ऋतू फोगाट के पिता महाबीर सिंह फोगाट है। वे पूर्व प्रोफेशनल रेसलर व ओलंपिक्स रेसलिंग कोच भी रह चुके है।

What is the Fighting style of Ritu Phogat? / ऋतू फोगाट का फाइटिंग स्टाइल क्या है ?

ऋतू फोगाट ने रेसलिंग से शुरुआत की थी व अब वो MMA में फ्रीस्टाइल फाइट करती है। ऋतू फोगाट ने ब्राज़ीलियन जिउ जित्सु (Jiu Jitsu ), बॉक्सिंग, व मुय थाई (Muay Thai) की भी ट्रेनिंग ले रखी है।

Ritu Phogat sisters name / ऋतू फोगाट की बहनो के नाम

गीता और बबिता फोगाट ऋतू फोगाट की बहने है इसके अलावा विनेश फोगट उनकी कजिन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *